
Shahid Afridi Shikhar Dhawan. आफरीदी की बेतुकी बातों का गब्बर ने दिया मुंहतोड़ जवाब.
Shahid Afridi Shikhar Dhawan – बद-दिमाग पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी को वर्ल्ड क्रिकेट के गब्बर ने करारा जवाब दिया है। टीम इंडिया के क्रिकेटर रहे शिखर धवन ने शाहिद आफरीदी को टैग करते हुए एक्स पर एक पोस्ट लिखा है और कहा है – करगिल में भी हराया था। ऑलरेडी इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे, बेवजह कमेंट पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ। हमें हमारी भारतीय सेना पर बहुत गर्व है। भारत माता की जय। जय हिंद। (Shahid Afridi Shikhar Dhawan)

Shahid Afridi Shikhar Dhawan – पहलगाम हमले को लेकर बकवास कर रहा था आफरीदी
असल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद आदत से लाचार शाहिद आफरीदी ने एक बार फिर गलतबयानी की थी। आफरीदी ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल समा टीवी से बातचीत करते हुए निहायत ही वाहियात और बेतुकी टिप्पणी की थी। उसने कहा था – अगर भारत में कोई पटाखा भी फूटता है, तो इसका दोष पाकिस्तान पर मढ़ दिया जाता है। कश्मीर में आपके पास 8 लाख फौजी हैं। इसके बावजूद ऐसा हो गया। इसका मतलब ये है कि आप लोगों को सिक्योरिटी नहीं दे सकते। बेकार हैं।
Shahid Afridi Shikhar Dhawan – गब्बर ने शाहिद आफरीदी को सिखाई कड़ी सबक
जाहिर है आफरीदी का ये बयान बेसिरपैर का है, क्योंकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के एक नहीं, कई सबूत मौजूद हैं। लेकिन पाकिस्तान हमेशा की तरह इस मामले में भी अपना हाथ होने से इनकार कर रहा है। जबकि आफरीदी पाकिस्तान की लाइन पर चलते हुए गलत बयानी कर रहा है। वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब आफरीदी ने ऐसी बेतुकी बातें कही हैं। वो भारत को लेकर पहले भी उल्टा-पुल्टा बोलता रहा है। लेकिन इस बार गब्बर ने उसे करार जवाब दिया है।
–
सोशल मीडिया में आप गब्बर की पोस्ट नीचे दिए गए लिंक पर देख सकते हैं-
क्रिकेट की दुनिया से खबर. विराट और केएल राहुल क्यों भिड़े-
–
उधर, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन यानी एएआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन औवेसी ने भी आफरीदी की बेसिरपैर की बातों का करार जवाब दिया है। जब औवेसी से आफरीदी के बयान को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा- उस जोकर का नाम मत लो।