
Seema Haider Ghulam Haider. गुलाम हैदर ने वीडियो जारी कर सीमा को भला-बुरा कहा.
Seema Haider Ghulam Haider – अभी चंद रोज पहले ही सीमा हैदर एक वीडियो जारी कर खुद को भारत से न निकालने की अपील पीएम मोदी और सीएम योगी से की थी। और अब सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने एक वीडियो जारी कर सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की मांग की है। गुलाम हैदर ने सीमा की तरफ इशारा करते हुए कहा है कि पहलगाम हमले के बाद भारत में कुछ भी बड़ा हो सकता है। ये एक साजिश है। ये दो देशों के बीच का मामला है। जिनके रिलेशन ठीक नहीं है। (Seema Haider Ghulam Haider)
Seema Haider Ghulam Haider – मेरे बच्चे भी तो पाकिस्तानी हैं, उन्हें वापस भेजी मोदी साहब..
गुलाम हैदर अपने वीडियो में ये कहता सुनाई दे रहा है कि अगर भारत से सारे पाकिस्तानियों को वापस उनके मुल्क भेजा रहा है, तो मेरे बच्चों और सीमा को क्यों नहीं? वो कहता है कि मेरे बच्चे तो पाकिस्तानी नागरिक हैं। सीमा उन्हें लेकर गैर कानूनी तरीके से भारत में एंट्री कर चुकी है। ऐसे में उसे डिपोर्ट कर दिया जाना चाहिए।
उसने कहा कि ना तो यहां सीमा को कोई खतरा है और ना ही उनके बच्चों को। सीमा का पूरा परिवार पाकिस्तान में ही है। रही बात बच्चों की, तो मैं तो इतनी मेहनत बच्चों के लिए ही कर रहा था। उन्हीं के फ्यूचर के लिए सउदी अरब कमाने गया था। लेकिन मेरे पीछे मेरा ही मकान बेच कर सीमा फरार हो गई।
Seema Haider Ghulam Haider – गुलाम हैदर ने सीमा पर लगाए बेहद घटिया किस्म के इल्जाम
गुलाम हैदर ने वीडियो में सीमा पर कई घिनौने आरोप भी लगाए। वैसे तो वो भारत सरकार से लगातार सीमा को वापस भेजने की अपील करता रहा, लेकिन साथ ही उसने कहा कि सीमा ने रब्बूपुरा में अनैतिक काम कर रही है,ये सब जानते हैं। उसने कहा कि सीमा को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा हैदर की तरफ से वकील एपी सिंह गलत बयानी कर रहे हैं। गुलाम ने ये साफ कर दिया कि वो सीमा के वापस आने पर उसे अपने घर में तो नहीं रखेगा, लेकिन पाकिस्तान में उसका अपना परिवार है.. जहां वो रह सकती है।
देखिए पाकिस्तानी एक्ट्रैस माहिरा का पल्टीमार रूप-
https://newschronicles.in/mahira-khan-6997-2/
यूट्यूबर पर गुलाम हैदर का वीडियो देखें-
https://www.youtube.com/watch?v=OBe1j1Yamgw
गुलाम हैदर ने कई बार अपने वीडियो में पहलगाम हमले की भी निंदा की और कहा कि ये जिनके ऊपर गुजरती है, वही समझता है। बाकी लोगों का क्या है, वो तो बातें बनाते हैं।