Sant Premanand kidney news: वृन्दावन के संत प्रेमानंद जी से मिलने पहुंचे एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने पिछले दिनों उन्हें अपनी एक किडनी देने की पेशकश की थी। (Sant Premanand kidney news) जिसकी खबर काफी सुर्खियों में रही। बहुत से लोगों ने इसे राज कुंद्रा का ड्रामा बताकर उन्हें सोशल मीडिया में ट्रोल भी किया। लेकिन अब एक मुस्लिम युवक और उसके बाद एक मुस्लिम युवती ने भी संत प्रेमानंद से ऐसी ही पेशकश की है।
इटारसी के आरिफ खान ने की थी किडनी देने की पेशकश
मध्य प्रदेश के इटारसी के रहने वाले आरिफ खान चिश्ती ने ऐसी ही पेशकश करते हुए पहले स्थानीय कलेक्टर को चिट्ठी लिखी थी और अपना पैगाम संत प्रेमानंद जी महाराज तक पहुंचाने की अपील की थी। हालांकि संत ने जिस तरह राज कुंद्रा की ओर से दिए गए किडनी के ऑफर को विनम्रता पूर्वक ठुकरा दिया था, उसी तरह उन्होंने आरिफ खान चिश्ती की पेशकश की भी मना कर दिया और उसे खुद से मिलने के लिए बुलाया।

नरसिंहपुर की शहनाज ने कहा– मैं भी किडनी देने के लिए तैयार हूं
इसी बीच मध्यप्रदेश के ही नरसिंहपुर की रहने वाली 18 साल की एक लड़की ने शहनाज ने भी संत प्रेमानंद को अपनी एक किडनी खुशी खुशी देने की बात कही है। शहनाज अपनी ये गुजारिश लेकर 25 अगस्त को खुद जिले के कलेक्टर के ऑफिस में पहुंची थी। उसने संत प्रेमानंद को सर्व धर्म समभाव का प्रतीक बताया और कहा कि वो जिले में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर है।
संत प्रेमानंद ने दोनों की पेशकश ठुकराई, धन्यवाद कहा
शहनाज और आरिफ दोनों के कहा है कि समाज को आज ऐसी संतों की जरूरत है। इसलिए वो अपनी तरफ से उनके लिए जो कुछ भी कर सकें, करना चाहते हैं। हालांकि खबरों के मुताबिक संत ने शहनाज को भी धन्यवाद कहते हुए किडनी की पेशकश को स्वीकार करने से मना कर दिया है। आप इस सिलसिले में एबीपी न्यूज़ की खबर से भी गुजर सकते हैं।
आपको पता होगा कि संत प्रेमानंद की दोनों किडनियां खराब हैं। उन्हें नियमित डायलिसिस के लिए जाना पड़ता है। हालांकि वो भगवान की इच्छा पर हमेशा भरोसा जताते हुए कहते हैं कि उससे बढ़ कर कुछ भी नहीं है।
