
Samsang Galaxy S25 Ultra
Samsung Galaxy S25 सीरीज की आखिरकार भारत में लॉन्चिंग हो ही गई। इस सीरीज के फोन का सैमसंग के चाहने वालों को लंबे समय से इंतजार था। सैमसंग ने भारत में एक साथ Samsung Galaxy S25 सीरीज के तीन फोन की लॉन्चिंग की। Samsung Galaxy S25 Standard, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra. हालांकि सैमसंग के एक और फोन की मार्केट में जबरदस्त चर्चा थी, सैमसंग ने फिलहाल उस फोन को लॉन्च नहीं किया है। ये फोन है Samsung Galaxy S25 Slim.
अब आइए इन फोन की खूबियों के बारे में बात करें, पहले तीनों फोन की संभावित कीमत पर एक नजर डाल लेते हैं।
Samsung Galaxy S25 की कीमत भारत में 80,999 रुपये से शुरू होगी
Samsung Galaxy S25 Plus की कीमत अपने देश में 99,999 रुपये से चालू होगी। जबकि
Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत भारत में करीब 1,29,299 रुपये होगी।
Samsung Galaxy S25 Ultra ने इस बार अपने परफर्मेंस और डिस्प्ले पर काफी काम किया है। फोन 6.9 इंच की स्क्रीन और कर्व्ड ऐजेस के साथ होगा। इस फोन का वजन 218 ग्राम है। जबकि इस फोन की बैटरी 5000 mAh की होगी। ये फोन 50 MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ और 200 MP प्राइमरी सेंसर के साथ लैस होगा। आपको याद होगा इसके पिछले मॉडल में महज 12 MP सेंसर का इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा 50 MP के टेलीफोटो लेंस, 5x ऑप्टिकल जूम और सेकेंडरी तौर पर 10MP का ऑप्टिकल टेलीफोटो लेंस और 3x का ऑप्टिकल जूम भी इस फोन में दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस बार सेल्फी और वीडियो कॉल का मजा आपको पहले से ज्यादा आने वाला है।
परफर्मेंस की बात करें तो इस फोन में 12GB का रैम होगा, जो अलग अलग 256GB, 512GB और 1 TB के स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। सैमसंग ने अपन इस पूरे सीरीज के सारे फोन में 12GB रैम यूज किया है। साथ ही ये फोन स्पैनड्रैगन 8 एलीट, क्वालकॉम का लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट वाला फोन होगा। सैमसंग का कहना है कि उसने इस बात तकनीक में कुछ ऐसी तब्दीलियां की हैं कि फोन आसानी से गर्म नहीं होगा। यानी आप इसे लंबे समय तक आराम से बेफिक्र होकर यूज कर सकेंगे।
अब बात Samsung Galaxy S25 और Samsung Galaxy S25 Plus की। Samsung Galaxy S25 में 6.2 इंच की स्क्रीन है, जबकि Samsung Galaxy S25 Plus में 6.7 इंच की स्क्रीन। दोनों फोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 12 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 10 MP का टेलीफोटो कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम की सुविधा उपलब्ध है। 4000 mAh की बैटरी Samsung Galaxy S25 में जबकि 4900 mAh की बैटरी Samsung Galaxy S25 Plus फोन में होगी। चार्जिंग की बात करें तो दोनों फोन की चार्जिंग में भी फर्क है। Samsung Galaxy S25 की चार्जिंग जहां 25W की चार्जिंग है, वहीं Samsung Galaxy S25 Plus की चार्जिंग 25W की वायर्ड चार्जिंग होने वाली है। एक और खास बात ये है कि इन फोन में Gemini पावर्ड फीचर्स की सुविधा मिलने वाली है। ये फोन AI फीचर्स से लैस हैं।