
Samsung Galaxy S25 slim
Samsung Galaxy S25 Slim अब मार्केट में धमाका करने जा रहा है। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी सीरीज के तीन फोन बाज़ार में उतारने की तैयारी की है। इनमें Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra शामिल हैं। लेकिन अब नई खबर ये है कि Samsung Galaxy S25 Slim की भी जल्द ही बाजार में एंट्री होगी। सैमसंग 22 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी सीरीज के तीन शुरुआती फोन लोगों के सामने पेश करेगी। मगर इसी के साथ ये बात भी तकरीबन साफ है कि जल्द ही Samsung Galaxy S25 Slim इस साल के मिड तक यानी मई के महीने तक बाजार में आएगा।

iPhone 17 से होगा सीधा मुकाबला
समझा जाता है कि इस फोन का सीधा मुकाबला iPhone 17 से होगा। इन दोनों ही फोन का पूरा ज़ोर अपनी डिजाइनिंग और परफर्मेंस क्वालिटी है। ऐसे में आने वाले दिनों में इन दोनों फोन का मुकाबला कैसा होता है और कौन किसके सामने कितना टिकता है, ये देखने वाली बात होगी।

Samsung Galaxy S25 Slim की खबर लीक
एक टिप्सटर सेटसुना डिजिटल ने Samsung Galaxy S25 Slim को लेकर इस नई खबर का खुलासा किया है। सेटसुना डिजिटल ने कहा है कि बेशक सैमसंग अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी के तीन फोन लॉन्च करेगा, लेकिन इसी इवेंट में वो Samsung Galaxy S25 Slim के बारे में अग्रिम जानकारी भी अपने ग्राहकों को दे सकती है। हालांकि ये कोई हैरानी की बात नहीं है। क्योंकि पहले भी सैमसंग कुछ इसी कार्यशैली पर काम करती रही है। सैमसंग ने जब पिछले साल S24 सीरीज की लॉन्चिंग की थी, तब उसने गैलेक्सी रिंग का भी खुलासा किया था। लेकिन गैलेक्सी रिंग ग्राहकों को जून के महीने में जाकर ही हाथ लग पाई।

अब तक का सबसे स्लिम फोन होगा Samsung Galaxy S25 Slim
अब आइए Samsung Galaxy S25 Slim की खूबियों के बारे में बात करते हैं। जैसा कि इसके नाम से ही क्लीयर है। ये फोन काफी स्लीक यानी पतला होने वाला है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि ये फोन सैमसंग के जखीरे का अब तक का सबसे स्लीक फोन होगा। यानी इसका बेहद खूबसूरत और दिलकश होने के साथ-साथ लाइट यानी हल्का होना भी तय है। यानी ये फोन गैलेक्सी S24 जो कि 7.6mm का है, उससे भी पतला होगा।
पावरपैक्ड बैटरी का दिखेगा कमाल
फोन की बैटरी 4700 से 5000mAh की होगी। खबरों की मानें तो सैमसंग अब OnePlus Ace 3 Pro की तरह कार्बन एनोड बैटरी टेक्नोलॉजी को अपनाने जा रहा है। जो कि परफर्मेंस के मामले में बेहतर तो होगी ही, फोन के स्लीक डिजाइन को सूट भी करेगी। फोन क्वालकोम स्नैपड्रैगन 8 एलीट के साथ आएगा।
200 मेगापिक्सल का कैमरा यानी शानदार तस्वीरें
6.66 इंच का डिस्प्ले वाले इस फोन का कैमरा शानदार होने वाला है। फोन में 200 मेगापिक्सल का HP5 प्राइमरी कैमरा मिलेगा, साथ ही 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल 3.5x का टेलीफोटो स्नैपर भी आने वाला है।