
Sambhal News: जरूरत से ज्यादा रफ्तार कितना खतरनाक हो सकता है ये शुक्रवार रात को तब देखने को मिला जब यूपी के सम्भल में बारात लेकर जा रही एक बोलेरो सीधे इंटर कॉलेज की दीवार में जा घुसी। ये हादसा इतना भयानक था कि इसमें दूल्हा समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य जख्मी हो गए।
हादसा काफी भयानक था, लोग कांप उठे
ये वारदात जुनवाई इलाके में हुई। बारात सम्भल से बिल्सी बदायूं के लिए निकली थी। इसमें कई गाड़ियां थी। लेकिन दूल्हा जिस गाड़ी में बैठा था, उसका ड्राइवर कुछ ज्यादा ही जल्दी में था। उस बोलेरो में कुल 12 लोग बैठे थे। तेज रफ्तार ये गाड़ी इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई। जिससे चीख पुकार मच गई और मौके पर ही दूल्हा समेत कुल 8 लोगों की जान चली गई। इनमें एक महिला और तीन बच्चे भी शामिल हैं।
गाड़ी को काट कर लोग बाहर निकाले गए
हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य की शुरूआत की और बोलेरो को काट कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और सभी को अस्पताल भिजवाया। एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी कि वारदात शाम करीब साढ़े 7 बजे हुई। वैसे तो मामले की जांच की जा रही है, लेकिन हादसे किस शुरुआती वजह ओवर स्पीडिंग को ही बताया गया है।