
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद सलमान खान की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल रहा है। सलमान के घर में फायरिंग से लेकर उनके पिता सलीम खान को धमकी भरी चिट्ठी देने तक की वारदात सामने आ चुकी है। यहां तक कि सलमान ने अपने घर से लेकर कार तक में बुलेटप्रूफ शीशे लगवा लिए हैं। लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजूद उनकी सुरक्षा में बीच बीच में सेंध लगाने की कोशिश हो ही जाती है।
Salman Khan – आखिर घर में घुसने की कोशिश करने वाली महिला का मकसद क्या था?
नई खबर ये है कि इस बार एक महिला ने उनके घर में घुसने की कोशिश की है। फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ चल रही है। पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो सलमान के घर में घुसने की कोशी क्यों कर रही थी? क्या वो किसी के इशारे पर उनके घर के अंदर जाना चाहती थी? क्या वो सलमान को कोई नुकसान पहुंचाना चाहती थी? या फिर वो सिर्फ सलमान की कोई फैन थी, जो उनके पास जाना चाहती थी? आखिर उसके दिमाग में क्या था?
Salman Khan – सारी सुरक्षा भेद कर करीब पहुंच गई थी 36 साल की महिला
36 साल की इस महिला की पहचान ईशा छाबड़ा के तौर पर हुई है। वो बांद्रा बैंड स्टैंड में सलमान के घर के बिल्कुल करीब पहुंच गई थी और ऐसा तब है जब सरकार ने सलमान पर मंडराते खतरे को देखते हुए अलग से सुरक्षा दे रखी है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री योगेश कदम ने सलमान के घर में हुई घुसपैठ की कोशिश पर चिंता तो जताई है, लेकिन ये भी कहा है कि उनकी सुरक्षा चाल चौबंद है। उन्हें कोई खतरा नहीं है।
असल में लॉरेंस बिश्नोई ने हिरन शिकार के इल्ज़ाम को लेकर सलमान खान को राजस्थान में बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर उनसे माफी मांगने को कहा है और साथ में ये धमकी दी है कि अगर सलमान ने ऐसा नहीं किया तो वो और उनका गैंग उन्हें किसी कीमत पर माफ नहीं करेगा।