
सलमान खान (Salman Khan) का घर लॉरेंस बिश्नोई के डर से अब एक किले में बदल चुका है। घर के सामने पुलिस वाले तैनात हैं। आस पास हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उनके घर यानी गैलेक्सी अपार्टमेंट के बालकोनी में बुलेटप्रूफ शीशे लगा दिए गए हैं। सलमान घर से जब भी बाहर निकलते हैं, अपनी बुलेटप्रूफ कार में ही निकलते हैं। उनकी ज़िंदगी फिलहाल चारदीवारी में कैद होकर रह गई है। यानी अब वो दिन भी गए जब बालीवुड के ‘दबंग’ ईद बकरीद पर अपने घर की बालकोनी में आकर अपने चाहने वालों के लिए हाथ हिलाया करते थे। उन्हें विश करते थे।
Salman Khan- ऐसे शुरू हुई दुश्मनी

वैसे तो लॉरेंस और सलमान की इस दुश्मनी की शुरुआत साल 2018 में तभी हो गई थी, जब नये नये डॉन बने लॉरेंस बिश्नोई ने जोधपुर कोर्ट में अपनी पेशी के दौरान सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन धीरे धीरे एक ‘डॉन’ और ‘दबंग’ की ये दुश्मनी बढ़ती चली गई और आज ये इस मुकाम पर आ पहुंची है कि ‘दबंग’ को जान के लाले पड़ गए हैं। सलमान पर काले हिरण के शिकार का इल्ज़ाम लगा था और लॉरेंस इसी बात को लेकर सलमान से नाराज है।
Salman Khan- कई बार बाल बाल बचे
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक बार नहीं, बल्कि दसियों बार सलमान खान को टार्गेट करने की कोशिश की, लेकिन उनकी किस्मत अच्छी रही कि उन्हें मारने की हर कोशिश नाकाम हो गई।
– लॉरेंस के गुर्गे संपत नेहरा ने उन्हें गोली मारने की कोशिश की। लेकिन संपत के पास जो पिस्टल थी, उसकी रेंज मामूली थी। इसलिए प्लान फेल हो गया।
– इसके बाद सलमान के पिता सलीम खान को तब एक धमकी भरी चिठ्ठी मिली, जब वो अपने घर के पास एक पार्क की बेंच पर मॉर्निंग वॉक के बाद बैठे थे।
– कुछ शूटर्स ने एक बार सलमान के पनवेल वाले फार्म हाउस में घुसने की कोशिश की।
– हद तो तब हो गई, जब लॉरेंस के शूटर्स ने सीधे सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट वाले फ्लैट में एक रोज़ गोली चला दी।
– आखिर में जब शूटर्स सलमान को टार्गेट नहीं कर सके तो उन्होंने सीधे सलमान के करीबी दोस्त और नेता बाबा सिद्दीकी की ही हत्या कर दी।
Salman Khan- आखिर लॉरेंस पर काबू क्यों नहीं?
अब सवाल ये है कि जब सलमान की ज़िंदगी पर इतना बड़ा खतरा है और उन्हें जेल में बैठा एक गैंगस्टर लगातार धमकी दे रहा है, तो फिर पुलिस उस गैंगस्टर पर शिकंजा कसती क्यों नहीं? तो जवाब इस सवाल में ही छुपा है। चूंकि लॉरेंस जेल के अंदर से ही अपना नेटवर्क चला रहा है, उसके नेटवर्क का पर्दाफ़ाश करने से खुद जेल, पुलिस और सरकार की ही पोल खुलने वाली है। वैसे भी लॉरेंस अब ये सारा खेल पर्दे के पीछे से ही खेल रहा है। उसके गैंग के खासम-खास गुर्गे मसलन गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई, रोहित गोदारा जैसे लोग हिंदुस्तान की सरहद से दूर विदेश में बैठे हैं और वहीं से अपना गैंग चला रहे हैं। शूटर्स की भर्ती कर रहे हैं। कत्ल की सुपारी निकाल रहे हैं। ऐसे में पुलिस लॉरेंस गैंग के गुर्गों को तो दबोच लेती है, मगर ना तो असली मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई तक पहुँच पाती है और ना ही उसके सिपहसालारों तक।
Salman Khan से नज़दीकी ने ली बाबा सिद्दीकी की जान

अब सलमान के दोस्त बाबा सिद्दीकी के कत्ल के मामले को ही लीजिये। इस मामले में मुंबई पुलिस ने हाल ही में लॉरेंस गैंग के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। पुलिस ने इस मामले में 29 लोगों को आरोपी बनाया। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक 29 में 26 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। मगर सारा किया कराया लॉरेंस बिश्नोई का होने के बावजूद पुलिस उसके खिलाफ एक भी सबूत नहीं जुटा सकी। तफ्तीश ऐसी हुई कि पुलिस उसका नाम आरोपी के तौर पर भी दर्ज न कर सकी। अब सोचिये जहाँ से दुश्मनी की शुरुआत हुई और जिस दुश्मनी ने सलमान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की जान ले ली, उसी मामले में पुलिस असली मास्टर माइंड को घेर नहीं सकी।
मुंबई पुलिस के डीसीपी दत्ता नलवाडे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “असल में पुलिस को जाँच में शूटर्स या साज़िशकर्ता अनमोल बिश्नोई के साथ बाबा सिद्दीकी के कत्ल के मामले में कोई डाइरेक्ट लिंक नहीं मिला। इसीलिए उसका नाम चार्जशीट से बाहर रखा गया।” अब सवाल ये उठता है कि लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने बिना लॉरेंस से बात किये ही बाबा सिद्दीकी के कत्ल की पूरी प्लानिंग कर ली? और उसे अंजाम भी दे डाला? इस बात पर कौन यकीन करेगा?
यही वो सारी बातें और वजहें हैं, जिसके चलते अब सलमान खान खुद को और अपनी फैमिली को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।