
Saiyaara movie emotional scene.
Saiyaara movie review: बॉलीवुड में एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में आ रहीं हैं। मेट्रो इन दिनों के बाद अब सैयारा मूवी सभी के दिलों पर राज कर रही है। चलिए जानते हैं फिल्म सैयारा से जुड़ी कुछ बातें। आखिर क्यों ये फिल्म सुपरहिट जा रही है और क्या है फिल्म की कहानी।
म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है फिल्म
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म सैयारा के अहान पांडेय फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडेय के कजिन हैं, जिन्होंने सैयारा फिल्म से फिल्म जगत में अपना डेब्यू किया है। साथ ही फिल्म की अभिनेत्री अनीता पड्डा ने भी फिल्म जगत में अपना डेब्यू इसी फिल्म से किया है. मोहित सूरी की यह फिल्म एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है।
मोहित सूरी का निर्देशन है कमाल
मोहित सूरी अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले भी आशिकी 2 जैसी फिल्मों के निर्देशक भी मोहित सूरी रह चुके हैं। एक बार फिर मोहित सूरी फैंस के लिए लेकर आये हैं एक और ब्लॉकबस्टर– सैयारा। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। तनिष्क बागची, सचेत परंपरा, विशाल, मिथुन जैसे संगीतकारों ने इस फिल्म को म्यूजिकल हिट बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
अब जानिए फिल्म की कहानी
फिल्म कृष कपूर और वाणी बत्रा नाम के किरदारों पर आधारित है। जहाँ लड़का और लड़की दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. कृष यानी अहान पांडेय फिल्म में एक संगीतकार की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं वाणी यानी अनीता पड्डा मीडिया हाउस में इंटर्न कर रही हैं। वाणी और कृष दोनों का ही अतीत ख़राब रहा है। वाणी की शादी जिस लड़के से होने वाली थी, वो उसे छोड़ कर चला जाता है, वहीं कृष की माँ का निधन उसके बचपन में ही हो जाता है, जिसके बाद उसके पापा को शराब की लत लग जाती है। वाणी एक अच्छी लेखिका है और वो कृष के लिए गाने लिखती है। फिर अचानक एक दिन वाणी को एक गंभीर बीमारी का पता चलता है, जिसके बाद वह खुद को सबसे दूर कर लेती है। कृष यह सब बर्दाश्त नहीं कर पाता।
आगे की कहानी का मजा थियेटर में
इसके बाद कहानी एक नया मोड़ ले लेती है, जिसे जानने के लिए आपको जाना होगा अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में। फिल्म की कहानी सुपरहिट है. युवाओं के बीच यह प्रेम कहानी चर्चा का विषय बानी हुई है। एक ऐसी लव स्टोरी जो हर किसी को पसंद आ रही है। एक्टिंग की बात करें तो दोनों ही कलाकारों ने बहुत ही शानदार शुरुआत की है। अहान में रणवीर सिंह और रणबीर कपूर की एक्टिंग की झलक देखने को मिल रही है, वहीं अनिता एक उम्दा कलाकार के रूप में अपनी पहचान बनाती नज़र आ रही हैं।
कसी हुआ है फिल्म की स्टोरी
फिल्म में अहान और अनीता की केमिस्ट्री कमल लग रही है. दर्शकों को यह जोड़ी काफी पसंद आ रही है। फिल्म का हर गाना दिल को छू रहा है। फिल्म का फर्स्ट हाफ इतना धमाकेदार है कि आप अपनी आँखें परदे से हटा नहीं पाएंगे। इंटरवल के बाद फिल्म थोड़ी बोरिंग हो जाती है, मगर फिल्म का क्लाइमेक्स ऐसा है जिसे देख कर हर किसी के मुँह से बस यही शब्द निकल रहे हैं कि भाई वाह क्या फिल्म है।
(पलक गुप्ता की कलम से)