
Saiyaara movie emotional scene. फिल्म देख कर बेकाबू हो रहे हैं युवा.
Saiyaara movie emotional scene: फिल्मों में इमोशनल सीन देख कर लोग सालों साल सेंटी होते रहे हैं, लेकिन किसी फिल्म को देख कर थिएटर में बीसियों लड़के-लड़कियां अलग-अलग फूट-फूट कर रोने लगे, तो ये मामला कुछ अजीब सा लगता है। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अलग-अलग थिएटर्स में फिल्म सैयारा देख कर ढेर सारे लड़के-लड़कियों को फूट-फूट कर रोते हुए देखा जा सकता है।
अलग-अलग थिएटर्स में रोते नजर आए नौजवान
ऐसा ही एक वीडियो @theskindoctor13 नाम की एक आईडी से शेयर किया गया है। वीडियो में थियेटर पर चल रही सैयारा फिल्म का भी नजर आती है, जबकि अपनी-अपनी कुर्सियों में बैठे लड़का लड़की फूट-फूट कर रोते हुए देखे जा सकते हैं। ज्यादातर रोने वाले दर्शक नौजवान हैं जिन्हें संभालना भी मुश्किल हो रहा है। कुछ लड़के तो ऐसे भी नजर आ रहे हैं, जो अपने कपड़े फाड़ कर रो रहे हैं और थिएटर में ठीक स्क्रीन के नीचे वाली खाली जगह पर अजीबोगरीब हरकतें कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर रोने-धोने के वीडियो पर अतरंगी कमेंट्स
कुछ लोगों की नजर में ये फिल्म और एक्टिंग का जादू है, तो कुछ लोगों की नजर में पागलपन। कहने की जरूरत नहीं है कि सोशल मीडिया में इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और रोने वाले लड़के लड़कियों को दिखावे और फिल्म की दुनिया से बाहर निकाल कर हकीकत की जिंदगी में लौटने की सलाह दे रहे हैं। जबकि कुछेक यूजर्स का रहना है कि इस फिल्म के कुछ सीन्स एक कोरियन मूवी की रीमेक है, जिसे खास तौर पर इमोशनल तरीके से पेश किया गया है।
सोशल मीडिया पर लड़के लड़कियों को रोने-धोने का वीडियो देखें-
https://x.com/theskindoctor13/status/
न्यूज क्रॉनिकल्स सैयारा फिल्म देख कर रोने धोने के इन वीडियोज की पुष्टि तो नहीं करता है, लेकिन वीडियो पहली नजर में सही लगते हैं।
मोहित सूरी के निर्देशन में अहान और अनीत ने बांधा है समां
फिल्म सैयारा रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। मोहित सूरी के निर्देशन में फिल्म के लीड रोड में एक ऐसी जोड़ी है, जो बॉलीवुड के लिए बिल्कुल न्यूकमर है। ऐसे में अहान पांडेय और अनीत पड्डा की इस जोड़ी ने जैसी एक्टिंग की है, उसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस फिल्म की कामयाबी के पीछे निर्देशन के साथ-साथ दोनों की एक्टिंग को भी एक अहम वजह के तौर पर देखा जा रहा है।