
Saiyaara movie collection. सैयारा ने पहले दिन 20 करोड़ की कमाई की.
Saiyaara Movie Collection: फिल्मों के मामले में नए चेहरों पर दांव खेलना अक्सर जोखिम भरा माना जाता है। फिर चाहे वो चेहरे जाने-पहचाने कलाकारों के बच्चों के ही क्यों ना हो। लेकिन यशराज स्टूडियोज और मोहित सूरी ने इस बार ना सिर्फ ये दांव खेला है बल्कि बड़ी कामयाबी से खेला है। अहान पांडेय और अनीत पड्डा जैसे ताजे चेहरों के साथ फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) को बॉक्स ऑफिस पर उतार कर धूम मचा दी है। इस फिल्म ने पहले ही दिन उम्मीद से दुगना कमाई की है। और ये कमाई 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
पहले ही दिन सैयारा ने की 20 करोड़ की कमाई
इस हिसाब से देखा जाए तो इस साल सैयारा ने चौथी बड़ी फिल्म के तौर पर ओपनिंग की है। इससे पहले छावा ने पहले दिन 31 करोड़, सिकंदर ने 26 करोड़ और हाउसफुल 5 ने 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म को लेकर जो रिव्यू सामने आए हैं, वो भी काफी पॉजिटिव है और इसे जिस तरह की शुरुआत मिली है, उससे उम्मीद की जा सकती है कि अभी आने वाले कुछ दिनों तक इस की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर भी तरफ ही जाएगा। लेकिन ये भी सच है कि जिस तरह की ओपनिंग इस फिल्म को मिली है, ज्यादातर लोगों ने उसकी उम्मीद नहीं की थी।
अहान और अनीत ने छोड़ी अभिनय की छाप
वैसे अपनी अनीत ने कोई पहली बार कैमरे का सामना नहीं किया है। इससे पहले अमेजॉन प्राइम वीडियो के ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राइ’ और ‘सलाम वैंकी’ जैसे फिल्मों ने अपने अभिनय की झलक दिखाई थी। अगर अहान की बात करें, तो यकीनन ये उनकी शुरुआत है। लेकिन ये भी सही है कि अपनी कजन अनन्या और दूसरे स्टार किड्स के साथ अहान कई फोटो शूट में शामिल होते रहे हैं।
पहले दिन हुए 7000 शोज, दर्शकों की मौजूदगी भी रही अच्छी
रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म के कुल 7000 शोज अलग-अलग थियेटर्स में चले और अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको ये जान कर अच्छा लगेगा कि इन शोज में सीटें भी काफी भरी-भरी रहीं। इसका परसेंज 49.9 रहा। यानी तकरीबन आधे सीट भरे हुए रहे। अगर दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां इस फिल्म के कुल 800 शोज पहले ही दिखाए गए, जिसमें दर्शकों की मौजूदगी 60 फीसदी रही। जबकि मुंबई में इसके 650 शोज हुए, जबकि दर्शकों की हाजिरी 43 परसेंट रही।