
सैफ के घर एक करोड़ मांगने वाला अजब चोर
Saif Ali Khan – फिल्म स्टार सैफ अली खान पर आधी रात घर में घुस कर ताबड़तोड़ चाकू बरसाने वाले हमलावर का ‘जिगरा’ कुछ अलग लेवल का है। या फिर आप ये कह सकते हैं कि वो सिरफिरा है। क्योंकि इस चोर को लेकर जो कहानियां सामने आ रही हैं, वो हैरान करने वाली हैं। आम तौर पर घर में घुस आया कोई चोर चुपचाप माल लेकर निकल लेता है, लेकिन सैफ के घर में घुसा चोर ने ना सिर्फ पकड़े जाने पर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला कर दिया, बल्कि उससे पहले सैफ के घर में काम करने वाली बच्चों की नैनी से पूरे 1 करोड़ रुपये की मांग कर डाली। ऐसा कौन चोर करता है भाई? पूरे 1 करोड़? क्या सोच कर मांगा? क्या हर अमीर आदमी घर में 1 करोड़ रुपये कैश लेकर बैठा रहता है?

जब नैनी की नींद खुली तो घर में चोर खड़ा था
फिलहाल इस चोर की इस अजीबोगरीब हरकत की वजह से भी लोग इस वारदात को लेकर तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। सैफ अली खान तो खैर फिलहाल अस्पताल में हैं, लेकिन चोर के हमले से घायल नैनी ने 16 जनवरी की रात को हुई वारदात को लेकर जो खुलासा किया है, वो आपको जानना चाहिए। नैनी ने कहा है-
-उस रात करीब ग्यारह बजे घर के सारे लोग सोने के लिए चले गए थे
-बच्चे तैमूर और जेह अपने कमरे में थे, सैफ अपने कमरे में, जबकि खुद वो नैनी अपने कमरे में सो रही थी
-एक और नैनी बच्चों के कमरे में ही थी
-रात करीब दो बजे जब नैनी की नींद खुली तो उसने देखा कि बाथरूम की लाइट जल रही है
-पहले उसे लगा कि शायद करीना बच्चों को देखने आई हैं
-लेकिन उन्हें थोड़ा शक हुआ और जैसे ही वो बाथरूम की तरफ बढ़ी सामने घर में घुस आया चोर खड़ा था
-चोर के हाथ में चाकू और डंडे जैसी चीज थी, जिन्हें उसे देखने ही चुप रहने को कहा
-जब नैनी ने उससे पूछा कि वो यहां क्या कर रहा है और उसे क्या चाहिए
-तो चोर ने सीधा जवाब दिया कि उसे 1 करोड़ रुपये चाहिए
हालांकि इसके बाद जब चोर बच्चों के कमरों की तरफ बढ़ा, तो नैनी ने उसे रोकने की कोशिश की, जिसके बाद हाथापाई शुरू हो गई और चोर ने चाकू चला दिया। शोर सुन कर सैफ और करीना भी अपने कमरे से नीचे आए, फिर चोर ने सैफ पर हमला किया। तब तक बच्चे कमरे से बाहर आ चुके थे। सबने मिल कर चोर को बच्चों के कमरे में बंद भी कर दिया था। लेकिन इसके बाद जब वो दोबारा चोर को काबू करने के लिए बच्चों के कमरे में पहुंचे, तब तक वो खिड़की तोड़ कर फरार हो चुका था।
सैफ अली खान की जिंदगी का अनजाना सच-
https://newschronicles.in/saif-ali-khan-2/
शाहरूख के घर संदिग्ध आदमी ने की ताक-झांक
पुलिस को अब पता चला है कि इस वारदात ने बमुश्किल एक-दो रोज पहले एक शख्स ने सीढ़ी लगाकर शाहरूख खान के घर मन्नत में ताक-झांक की थी। लेकिन जब मन्नत के कुत्तों ने उसे देख कर भौंकना शुरू कर दिया, तो चोर सीढ़ी छोड़ कर भाग निकला। इस चोर की सीसीटीवी फुटेज फिलहाल पुलिस के हाथ लगी है। दूर से जिसका हुलिया सैफ के घर में घुसे चोर से मिलता जुलता है। अब सवाल यही है कि क्या सैफ के घर में चोरी के लिए घुसने वाले चोर ने ही पहले शाहरूख के घर को टार्गेट करने की कोशिश की थी? राज़ खुलना अभी बाकी है।