
Sahiba Bali.
Sahiba Bali – बॉलीवुड एक्ट्रैस साहिबा बाली ने सोशल मीडिया पर अपने बारे में एक ऐसी स्टोरी शेयर की है, जिसे सुन कर हर कोई हैरान है। क्या आप यकीन करेंगे कि साहिबा बाली के कमरे में एक रात भूत घुस आया था? और उस भूत ने साहिबा के कमरे में रखी कुछ चीजें गायब कर दीं? साहिबा की ये स्टोरी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं। बहुत से लोगों ने इस स्टोरी के बाद साहिबा की हां में हां मिलाते हुए कहा है कि हां, कई बार ऐसा होता है। वो सही कह रही हैं। (Sahiba Bali)
Sahiba Bali – साहिबा की जिंदगी में हुई अजीबोगरीब घटनाएं
साहिबा ने इस सिलसिले में बनाए गए एक वीडियो में कहा है कि पहले वो ऐसी बातों पर यकीन नहीं करती थी, लेकिन जब वो मिस्र से लौटी और उनके साथ ये पैरानॉर्मल एक्टिविटी हुई, तो उन्हें भी यकीन हो गया कि भूत-पिशाच जैसी बातें सच हैं। उन्होंने बताया कि वो मिस्र से कुछ गिफ्ट्स लेकर आई थी, जिसके बाद उनके घर में पैरानॉर्मल एक्टिविटी हुई। साहिबा ने बताया कि वो मिस्र गई तो पिरामिड भी घूमने गई। वहां से वो क्रिस्टल लेकर आई थी, जो पिरामिड का ही हिस्सा है।
Sahiba Bali – पिरामिड वाले शहर से गिफ्ट रिसीव करना पड़ा भारी
अब चूंकि पिरामिड एक टोम्ब यानी मौत का ही प्रतीक है, तो वहां लाई गई चीज़ों की वजह से उनके घर में ऐसी गतिविधि हुई। साहिबा ने बताया कि उन्होंने रात को सोने से पहले अपने कमरे में कुछ चीजें रखी थीं। जिनमें खजूर, जेवर, क्रिस्टल और एक समाधि थी। लेकिन सुबह जब उनकी आंख खुली, तो वो ये देख कर हैरान रह गई कि कमरे से क्रिस्टल और समाधि गायब है। जबकि कमरे में बाकी चीजें बिल्कुल जस की तस रखी थीं। साहिबा ने कहा कि जब ये चीजें गायब हो गईं, तो फिर उन्होंने पूरा कमरा छान मारा, लेकिन चीजें कहीं नहीं मिली।
न्यूज क्रॉनिकल्स की ये खबर भी देखें-
https://newschronicles.in/india-pak-cricket-%
Sahiba Bali – सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है साहिबा का वीडियो
साहिबा के मुताबिक चूंकि ये सारी चीजें मौत से संबंधित हैं, तो नेगेटिव एनर्जी इसके इर्द गिर्द होती है। शायद इसीलिए ये चीजें गायब हो गई। अब बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स साहिबा के इस स्टोरी से रिलेट कर पा रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके साथ भी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। साहिबा लैला मजनूं, तनाव, चमकीला जैसे फिल्मों में काम कर चुकी हैं और उनकी बॉलीवुड में एक खास छवि है।
Mahira Khan : पहले आतंकी हमले को कायरता कहना, फिर मुकर जाना.. कायरता है या नहीं? जवाब दो माहिरा..