
राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है
RSMSSB भर्ती – अगर 12वीं पास हैं, तो आपके पास सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। राजस्थान सरकार ने 13398 पदों के लिए ऐसी वैकेंसी निकाली है, जिसकी पात्रता यानी क्वालिफिकेशन 12वीं से ग्रैजुएट तक कुछ भी हो सकता है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राज्य मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के अलग-अलग पदों भर्ती की सूचना जारी है। ये पद संवर्गों में होगी और संविदा वाली होगी।
इन नौकरियों के लिए राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर एप्लिकेशन किया जा सकता है। वैसे बहुत जल्दबाजी की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसकी परीक्षा 2 जून से 13 जून तक होनेवाली है। बल्कि एप्लाई करने के बाद आप आराम से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
अब आइए भर्ती की क्राइटेरिया बिंदुवार समझते हैं
- –अभ्यर्थी 12वीं से लेकर ग्रैजुएट तक कुछ भी हो सकता है। जिस पद के लिए भर्ती चाहते हैं उससे रिलेटेड डिग्री या डिप्लोमा भी जरूरी है।
- –21 से 40 साल तक के लोग आराम से इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यानी उम्र सीमा में भी काफी छूट है।
- –कुछ पुरुष उम्मीदवारों को पांच साल की छूट मिलेगी। ये उम्मीदवार अनुसूचित जाति या जनजाति, पिछड़ा, अति पिछड़ा या आर्थिक रुप से कमजोर कैटेगरी से होना चाहिए।
- –उन महिला उम्मीदवारों के लिए तो दस साल तक की छूट है, जो ऊपर दिए गए कैटेगरी के तहत आते हैं। इसी तरह सामान्य वर्ग की महिलाओं को भी 5 साल तक की छूट दिए जाने का प्रावधान है।
अब बात फीस की करते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए
- –सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये चुकाने होंगे।
- –राज्य के ओबीसी, ईडब्लूएस, एससी, एसटी और दिव्यांगों को 200 रुपये की छूट मिलेगी। यानी 400 रुपये चुकाने होंगे।
अगर सेलेक्शन के सिस्टम को समझना चाहें तो ये जान लीजिए परीक्षा लिखित होगी और सैलरी लेवल 3 के मुताबिक होगी। यानी 21,700 से 69,100 रुपये हर महीने।