
Royal Enfield Scram 440
Royal Enfield Scram 440 – हैवी और आलीशान मोटरसाइकिल के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। Royal Enfield ने अपने नए शाहकार Scram 440 को लॉन्च कर दिया है। इसकी ऑन रोड प्राइस 2.08 लाख रुपये होने वाली है। यानी ये अपने पिछले एडिशन Scam 411 से महज 1300 रुपये ज्यादा महंगी है।
दमदार पावर और परफर्मेंस
इस बाइक की कीमत तो आपने जान ली, अब आइए पावर और परफर्मेंस की बात करते हैं। Scram 440 में 443cc का एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मौजूद है, जो 6250rpm पर 25.4bh और 4000rpm पर 34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स हैं, जो इसे एक बेहतर टूरिंग बाइक बनने की गारंटी देते हैं। इसके ट्रेल वैरिएंट में 19/17 इंच के स्पोक वाले चक्के हैं, जो ट्यूब वाले टायर के साथ आते हैं, जबकि अगर फोर्स वैरिएंट की बात करें, तो इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ-साथ एलॉय व्हील भी लगे हैं। दोनों छोरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक्स लगे हैं, जबकि टेलीस्कॉपिक फोर्स और मोनोशॉक के साथ सस्पेंशन की सुविधा दी गई है।
Royal Enfield – रॉयल लुक
Scram 440 दिखने में बेहद खूबसूरत है। गोल हेडलाइट्स हैं, बड़ी तेल की टंकी यानी फ्यूल टैंक है, जो पीछे छोटी और नुकीली होती जाती है। देख जाए तो ये अपने पूर्वज यानी Scram 411 से काफी हद तक मिलती जुलती नजर आती है। रंगों में इस बार काफी वैरायटी है। Royal Enfield ने इस बार ट्रेल ब्लू, ट्रैल ग्रीन, फोर्स ब्लू, फोर्स ग्रे और फोर्स टील रंग ऑफर किए हैं। इसमें स्विचेबल डुएल चैनल एबीएस, बेहर स्टॉपिंग पावर के साथ बेहतर फ्रंट ब्रेक और एलईडी हेडलाइट लगे हैं। जानकारों का दावा है कि इसका मुकाबला Yezdi Scrambler और Triumph Scrambler 400X के साथ होने वाला है।