
Mohammad Rizwan And Virat Kohli.
Rizwan On Kohli – ये क्रिकेट को लेकर चलती रस्साकशी का ही असर है कि आम तौर पर पाकिस्तान के वो खिलाड़ी जो मैदान में भारत के खिलाफ खेल रहे होते हैं, इतना खुलकर भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ नहीं कर पाते। लेकिन रविवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भारत के स्टार बैटर विराट कोहली की ना सिर्फ खुल कर तारीफ की, बल्कि उनकी लगन और मेहनत पर अपनी हैरानी जताई। (Rizwan On Kohli)
मैं कोहली की मेहनत से हैरान हूं- रिजवान
रिजवान ने कहा, “मैं विराट कोहली की मेहनत से हैरान हूं। आखिर इस मुकाम के लिए उन्होंने क्या गजब की मेहनत की होगी। पूरी दुनिया कर रही थी कि विराट आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। लेकिन एक ऐसे बड़े मैच में जिसका पूरी दुनिया इंतजार कर रही थी, वो आए और उन्होंने आराम से रन बनाए। मैच भी जीता लिया और मैन ऑफ द मैच बन गए।” रिजवान ने कहा कि उनकी मेहनत और उनका फिटनेस लेवल अद्भुत है। पाकिस्तान की पूरी टीम लगातार पूरे मैच में उन्हें आउट करने की कोशिश करती रही, लेकिन कामयाब नहीं हुई। इसका मतलब ये हुआ कि वो पर्दे के पीछे भी ढेर सारी मेहनत करते हैं।

बड़े-बड़े दिग्गजों ने की कोहली की तारीफ
कल की मैच के बाद बड़े से बड़ा क्रिकेट दिग्गजों ने भी खुल कर अपने इमोशंस जाहिर किए और विराट की शान पर कसीदे पढ़े। एक्स पर एक पोस्ट लिख कर सचिन तेंदुलकर ने पूरी टीम की तारीफ की, लेकिन पहला नाम विराट कोहली का ही लिखा। उन्होंने जहां बैटिंग के लिए विराट, श्रेयस और शुभमन की तारीफ की, वहीं बॉलिंग के लिए कुलदीप और हार्दिक पांड्या की पीठ थपथपाई।
सचिन तेंदुलकर ने भी भारत की जीत पर जताई खुशी-
https://x.com/sachin_rt/status/
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी सचिन से मिलता जुलता ही एक पोस्ट लिखा और विराट की तारीफ की।
दादा ने विराट को लेकर क्या कहा वो भी देखें –
https://x.com/SGanguly99/status/
पाकिस्तान के टॉप बॉलर रहे शोएब अख्तर ने खुल कर भारतीय टीम और खास कर विराट कोहली की तारीफ की। शोएब ने उन्हें नए दौर का महानतम खिलाड़ी करार दिया। उन्होंने कहा कि विराट 14,000 रन बना चुके हैं। उम्मीद है आने वाले दिनों में शतकों का सैकड़ा भी पूरा करेंगे। हालांकि इसी के साथ शोएब ने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट की पूरी तरह खिंचाई की और उसे बिना दिमाग़ वाला बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों को दोष देना ठीक नहीं है, जब टीम मैनेजमेंट के पास ही कोई एक्शन प्लान न हो।
विराट कोहली पर शोएब अख्तर का रिएक्शन देंखे-
https://x.com/shoaib100mph/status/
बहरहाल, भारत की इस जीत के की हीरो हैं। लेकिन कोहली वो हीरो हैं, जो हीरो के साथ-साथ हीरा भी हैं।