
Rishabh Pant. ऋषभ पंत के 'उड़ते बल्ले' की झलक देखें.
Rishabh Pant: ऋषभ पंत इंग्लैंड में जिस तरह की पारी खेल रहे हैं, वो इंग्लिश टीम के लिए सरदर्द बढ़ाने वाली है। उन्होंने मौजूदा टेस्ट मैच की पहली पारी में 25 रन जमाए, जबकि दूसरी पारी में 65 रन बना कर आउट हुए। जबकि पिछले मैच में उन्होंने सेंचुरी जमाई थी। लेकिन अंदर की खबर ये है कि इंग्लैंड के क्रिकेटर ऋषभ के रन से ज्यादा उनके उड़ते बल्ले की खौफ से परेशान हैं।
फील्डर सोच में हैं कि गेंद को पकड़ूं या खुद को बचाऊं?
सेकेंड इनिंग्स में दो बार ऐसा हुआ, जब ऋषभ पंत ने बल्ला इतनी जोर का घुमाया कि वो उनके हाथ से छूट कर हवा में उड़ गया और आखिरकार ऋषभ ऐसे ही बल्ला उड़ाऊ शॉट मारकर आउट हुए। ऐसा शॉट जिसमें फील्डर के लिए ये समझना मुश्किल हो जाए कि वो बॉल पकड़े या फिर उड़ते बल्ले से खुद को बचाए?
उड़ते बल्ले का एक वीडियो भी देख लीजिए-
https://x.com/mufaddal_vohra/status/
ऋषभ के उड़ते बल्ले पर ये मीम भी देख लीजिए. पैसा वसूल हो जाएगा-
https://x.com/xavierunclelite/status/
इस मैच में ऋषभ पंत का बल्ला अच्छा चल रहा था, लेकिन बशीर की एक फ्लाइट वाली गेंद को हिट करने के चक्कर में ऋषभ ने अपना बल्ला उड़ा दिया। गेंद बल्ले से लग कर लॉन्ग ऑन में बैन डकेट की तरफ है, जबकि बल्ला कहीं और गया। जो पैवेलियन के रास्ते में उन्हें थमा दिया गया। वैसे बल्ला उड़ा-उड़ा कर वो लोगों को एंटरटेन भी काफी करते हैं। मैदान का माहौल खुशनुमा हो जाता है। सोशल मीडिया में भी चर्चे होने लगते हैं।
बार-बार क्यों फिसलता है ऋषभ का बल्ला?
वैसे ये पहला मौका नहीं था, जब इस मैच में ऋषभ के हाथों से बल्ला फिसल गया हो। इसी पारी में कुछ देर पहले भी एक बॉल को पुल करने की कोशिश में ऋषभ का बल्ला हाथ से छूट गया था और दूर जाकर गिरा। गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। जाहिर है बल्ला एकाएक हाथ से छूट जाने से कुछ देर के लिए तो फील्डर्स के बीच भी भगदड़ की स्थिति बन जाती है।
दूसरे टेस्ट में भारत की पकड़ काफी मजबूत
अब बात मैच की भी कर लेते हैं। इस मैच में फिलहाल भारत ने इंग्लैंड को 536 रनों का टारगेट दिया है और इंग्लिश टीम के तीन बल्लेबाज जैक क्रॉउली, बेन डकेट और जो रूट आउट होकर पैवेलियन जा चुके हैं। जबकि उनका स्कोर फिलहाल 72 रन है। आज मैच का आखिरी दिन है। ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय गेंदबाज कुछ कमाल दिखाएंगे और मैच भारत की झोली में होगा।