
Redmi 15 5G – Xiaomi भारत में एक और नया अच्छा सा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन का नाम है Redmi 15 5G। Xiaomi का ये फोन भारत में 19 अगस्त को आएगा। अब सवाल है कि आखिर इस फोन में खास क्या है? तो आइए इस ऑर्टिकल में वो बात जानने की कोशिश करते हैं।
इस फोन की बैटरी समेत कई चीजें हैं पावरफुल
इस फोन की बैटरी 7000mAh की होने वाली है, जो कि काफी ताकतवर मानी जाती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी इतनी स्ट्रॉन्ग है कि इसे एक बार चार्ज कर देने के बाद इसे लेकर 12 से 13 घंटे तक फोन का यूजर निश्चिंत रह सकता है। वो भी तब जब आप इस पर लगातार हाई ग्राफिक्स वाले गेम्स भी खेलते रहें। और अगर आप एक बार इसे चार्ज कर लें तो लगातार करीब 24 घंटे तक आप यूट्यूब देख सकते हैं। ये अपने आप में बैट्री मजबूत बैकअप का एक बड़ा सबूत है। इस फोन के साथ ग्राहकों को 18W का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। जिसका यूज पावर बैंक की तरह करने का भी ऑप्शन हो सकता है।
Redmi 13 की तरह हो सकता है फोन, मगर और भी बेहतर..
Xiaomi के इस नए फोन को Redmi 13 के ही उन्नत संस्करण के तौर पर देखा जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि ये काफी हद तक Redmi 13 की तरह ही होगा, लेकिन ये भी सच है कि इसकी तकनीक से लेकर इसकी डिजाइन को भी एक बिल्कुल ही नया लुक दिया गया है। जो इसे एक बिल्कुल नया लुक एंड फील देने वाला है।
इसका डिजाइन पहले के फोंस की तुलना में और भी ज्यादा बेहतर होने वाला है। एयरोस्पेस ग्रेड मेटल से कैमरा मॉड्यूल को रेडी किया गया है। बैक पैनल भी काफी स्ट्रांग है, लेकिन इसमें पॉलीकार्बोनेट मैटेरियल को उपयोग में लाया गया है।
फोन के कलर ऑप्शन के बारे में भी जान लीजिए
अब सवाल है कि इस फोन के लिए ग्राहकों के पास रंगों के चयन का विकल्प क्या क्या हो सकता है? तो जवाब है कि ये फोन तीन खूबसूरत रंगों में मिलने वाला है। सैंडी पर्पल, फ्रॉस्टेड ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक। डिस्प्ले की बात करें तो ये 6.9 इंच का होगा और इसके इस्तेमाल से आंखों पर कम से कम असर हो, इसके लिए भी फोन की टेक्नोलॉजी को और बेहतर बनाया गया है। फोन का रिफ्रेश रेट 144hz का होने वाला है। दावा है कि इस फोन का देर तक यूज करने पर भी आंखों में कोई दिक्कत या जलन की शिकायत नहीं होगी।
हाई परफार्मेंस फोन साबित होगा Redmi 15 5G
अब बात इस फोन के परफार्मेंस की। तो जानकारी के मुताबिक इसमें Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर है, को इस फोन को एक एक हेवी ड्यूटी डिवाइस बनाता है। खास ये है कि इस लेटेस्ट प्रोसेसर के चलते फोन की स्पीड अच्छी रहती है और इस फोन से आप एक ही वक्त पर एक साथ कई काम के सकते हैं। फोन HyperOS 2.0 के साथ है जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। इससे फोन काफी यूजर फ्रेंडली होने वाला है, ऐसी उम्मीद है।
कैमरा, कीमत और बाकी जानकारी ये रही
आजकल फोटोग्राफी किसी भी स्मार्टफोन का एक बेहद अहम हिस्सा है। इस फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और AI टेक्नोलॉजी से लैस है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस कैमरे से हाई क्वालिटी पिक्चर लिए जा सकते हैं। कीमत की बात करें तो अभी Xiaomi ने इसका खुलासा नहीं किया है, लेकिन फोन की क्वॉलिटी और मार्केट कंडीशंस को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका दाम 15,000 के आस पास रह सकता है। अगर ऐसा हुआ तो ये तय है कि ये फोन अपने सेगमेंट के बाकी फोंस को कड़ी टक्कर दे सकता है।
(पलक गुप्ता का इनपुट)