
Realme 14x 5G प्रतीकात्मक तस्वीर
Realme के P सीरीज का एक और फोन Realme P3x 5G जल्द ही बाज़ार में आने जा रहा है। कंपनी ने इस सीरीज़ की रेंज में बढ़ोत्तरी करने के लिए व्यापक तैयारी की है। Realme P3 Pro और Realme P3 Ultra के बारे में आपने सुना ही होगा। अब हम आपको जिस फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, वो Realme का नया आविष्कार है – Realme P3x 5G.
Realme P3x 5G से जुड़ी जानकारी लीक
इस स्मार्ट फोन के बारे में Realme में ने तो अब तक अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसके बारे में जो खबरें छन-छन कर बाहर आ रही हैं, वो इस नए आइटम को लेकर लोगों के मन में कौतुल और जिज्ञासा को और ज्यादा बढ़ा रहा है। रैम और स्टोरेज कनफिगरेशन की बात करें, तो ये फोन तीन सेगमेंट में आने वाला है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 12GB स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ। इसके तीन कलर ऑप्शंस के बारे में जानकारी मिली है। इनमें स्टेलर पिंक, लूनर सिल्वर और मिडनाइट ब्लू शामिल हैं।
Realme P3x 5G का कैमरा कमाल का होगा
खबरों की मानें तो इस फोन का रियर कैमरा 1.6 मेगापिक्सल का होगा, जो f/1.8 के साथ आएगा। हालांकि इसका असली सेंसर और ज्यादा हाईयर रेजोल्यूशन वाला हो सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर मैनुअल फोकस मोड के साथ होगा, जबकि शटर स्पीड 32 सेकंड की होगी। मैक्सिमम आईएसओ 6400. Realme ने पिछले सितंबर यानी सितंबर 2024 को P2 Pro 5G मॉडल को बाज़ार में उतारा था। जिसकी कीमत 21,999 रुपये है। अब Realme P3x 5G, Realme P3 5G और Realme P3 5G Ultra को बाज़ार में उतारे जाने की तैयारी चल रही है।
Samsung Galaxy S25 Slim – आज तक का सबसे पतला फोन.. होगी iPhone 17 से सीधी टक्कर