
Realme 14 Pro & 14 Pro plus launched
Realme 14 Pro series के दो ऐसे फोन लॉन्च किए गए हैं, जो ज़्यादा महंगे भी नहीं हैं और फीचर्स सारे कमाल के हैं। ये दो फोन हैं Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ इन फोन की शुरुआती कीमत 24999 रुपये हैं। यानी 25 हजार रुपये से भी एक रुपया कम। Realme की तरफ से ये Realme 14 Pro series launch का ये बड़ा मौका है। कीमत के हिसाब से देखा जाए तो ये बहुत महंगे नहीं हैं, कई फीचर्स को आईफोन और एप्पल तक को पीछे छोड़ते हैं।
Realme 14 Pro series के रंग बदलने वाले फोन
Realme 14 Pro series की डिजाइन नायाब है। इसमें रंग बदलने वाला रियल पैनल है, जो बहुत खूबसूरत लगता है। अगर फोन 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे मौजूद है, तो फिर इसके पैनल के रंग अपने आप बदलने लगते हैं। मानों फोन को ठंड लग रही हो। फोन का जो बेस मॉडल है, उसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, जबकि इसके साथ 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले भी मौजूद है। ब्राइटनेस की बात करें तो इसकी सीमा 4500nits तक जाती है। बेस मॉडल में 7300 एनर्जी 5G चिपसेट फिटेड है। जिसके साथ 8GB रैम मिलता है। एंड्रॉयड 15 बेस्ड ये फोन Realme UI 6.0 OS पर रन करता है। बैटरी भी जबरदस्त है। Realme 14 Pro में 6000 mAh की बैटरी है, जबकि इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 16 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
Realme 14 Pro+ का कैमरा है अल्टीमेट
Realme 14 Pro series के इन दोनों फोन के फीचर्स मिलते जुलते हैं। हालांकि कैमरे के मामले में ये Realme 14 Pro+ अपने जोड़े यानी Realme 14 Pro के मुकाबले आगे है। Realme 14 Pro+ 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस है और Sony IMX896 का कैमरा है। जिसके सहारे अल्टिमेट लेवल की फोटोग्राफी की जा सकती है। इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी आता है। यानी अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो Realme 14 Pro+ आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
दाम है इतना कम.. ता-रा-रा-रम-पम
अब आइए Realme 14 Pro series के दाम की बात करते हैं। Realme 14 Pro के 8GB+ 128GB के वैरिएंट का दाम 24,999 रुपये है। जबकि 8GB+ 256GB का वैरिएंट 26,999 रुपये में आता है। यानी अगर आपको ज्यादा स्पेस चाहिए, तो कुछ एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे। मगर रुकिए। अच्छी बात ये है कि इन दोनों फोन पर बैंक डिस्काउंट भी उपलब्ध है, जिससे दोनों का दाम तकरीबन 2-2 हज़ार रुपये कम हो जाता है। इसी तरह Realme 14 Pro+ के 8GB+ 128GB वैरिएंट का दाम 29,999 रुपये में मिलता है, जबकि अगर आप ज्यादा स्पेस चाहते हैं, तो 8GB+ 256GB के लिए आपको 31,999 रुपये देने पड़ते हैं। इस फोन पर कंपनी की तरफ से 4 हजार रुपये तक का बैंक ऑफर भी है। इन शॉर्ट हम कहें कि अगर आपको किफायती कीमत पर एक बेहतरीन फोन चाहिए तो आप आसानी से Realme 14 Pro series के फोन का चुनाव कर सकते हैं।