
Real Life Story. A Symbolic Image. Credit- Pexels.
Real Life Story – कभी कभी सच्ची कहानियां फिल्मों में और फिल्मी कहानियां सचमुच की जिंदगी में नजर आती हैं। ये मामला कुछ ऐसा ही है। आपने फिल्म –टॉयलेट.. एक प्रेम कथा– तो देखी होगी, जिसमें हीरोईन सिर्फ इसलिए अपनी ससुराल छोड़ देती है, क्योंकि वहां शौचालय नहीं होता। महाराष्ट्र के आकोला जिले में अब ठीक ऐसी ही एक कहानी सामने आई है, जिसमें एक महिला ने ससुराल में टॉयलेट नहीं होने पर ससुराल से चली गई है। और तब तक वहां वापस न आने की बात कही है, जब तक कि शौचालय बन जाए। (Real Life Story)
बंटवारे में छिन गया शौचालय
मामला दिग्रस गांव का है। जहां के रहने वाले विकास तायडे की शादी विशाखा नाम की एक लड़की से हुई थी। शादी के बाद परिवार में संपत्ति का बंटवारा हुआ। बंटवारा ऐसा हुआ कि फैमिली का कॉमन शौचालय, वो विकास के भाई को मिल गया। जबकि विकास को सिर्फ दो कमरे मिले। उसके हिस्से में शौचालय आया ही नहीं। इसके बाद विकास और उसके परिवार के लोगों को मजबूरी में खुले में शौच जाना पड़ने लगा। जिससे उन्हें काफी दिक्कत होने लगी।
शौचालय के लिए अनशन की तैयारी
विशाखा ने कुछ दिनों के बाद अपने पति विकास से साफ-साफ कह दिया कि अगर वो घर में शौचालय नहीं बनाता है, तो फिर वो घर छोड़ कर चली जाएगी। विकास ने अपने घर में शौचालय बनाने की कोशिश भी की। लेकिन नाली नहीं होने की वजह से मामला और खराब हो गया। ऊपर से खुले में शौच जाने के जुर्म में पंचायत ने उस पर 1000 रुपये का फाइन भी लगा दिया। अब विकास ने पंचायत से नाली के लिए जगह देने की मांग की है। वरना अनशन करने की धमकी दी है। विकास चाहता है कि वो जल्द से जल्द शौचालय बनवा ले, ताकि उसकी बीवी वापस लौट आए।