
Ayush Badoni and Virat Kohli
Ranji Trophy – एक तरफ विराट कोहली के लिए उनके चाहने वालों की दीवानगी, दूसरी तरफ दिल्ली और रेलवे के बीच चल रहे रणजी मैच (Ranji Trophy) का गणित। फिलहाल घरेलू क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े बड़े सितारों की एंट्री से गहमागहमी काफी बढ़ गई है।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर ये लिंक शेयर किया-
https://x.com/BCCIdomestic/status/
विराट के लिए फैंस के दीवानगी की बात करेंगे, लेकिन पहले ये जान लीजिए कि खुद दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी विराट कोहली के कितने बड़े फैन हैं और उन्होंने ऐसा क्या कर दिया कि लोग अब कोहली के साथ-साथ आयुष बडोनी का भी जिक्र करने लगे हैं। असल में आयुष अपनी टीम के लिए चौथे नंबर पर बैटिंग करते हैं, लेकिन जब से कोहली की टीम में एंट्री हुई है, उन्होंने अपना स्लॉट कुर्बान कर दिया है। अब कोहली चौथे नंबर पर खेलने उतर रहे हैं।

13 साल बाद रणजी मैच खेल रहे विराट कोहली को लेकर जब आयुष बडोनी ने इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ये सम्मान की बात है। उन्होंने विराट और ऋषभ के रहते हुए दो मैचों में कप्तानी की है। बडोनी ने दोनों को भैया कह कर संबोधित करते हुए कहा कि विराट भैया जिस जगह पर चाहें फील्डिंग कर सकते हैं। वो सीनियर हैं और सीनियर का सम्मान अलग है।
दिल्ली और रेलवे के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी का ये मुकाबला गुरुवार को शुरू हुआ, जिसमें टॉस जीतने के बाद दिल्ली ने बॉलिंग की शुरुआत की। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए फैंस दीवाने नजर आए। स्टेडियम में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई। इसी चक्कर में धक्का मुक्की हुई और कुछ लोगों को चोटें भी आईं।
Mohammed Shami – असली बाज़ीगर निकले मोहम्मद शमी, 435 दिन बाद की इंडिया के लिए बॉलिंग