
Ranchi social media video: वो कुछ देर पहले तक बीच सड़क पर ऐसे बैठा था, जैसे सड़क लोगों के चलने फिरने की जगह न होकर उसके घर का आंगन हो। जाहिर ये हरकत जितनी बचकानी थी, उतनी ही गैरकानूनी भी। मगर, क्या करते? बंदे पर रील का बुखार जो चढ़ा था। लेकिन उसकी इस हरकत की खबर मिलते और रील वायरल होते ही पुलिस कुछ ऐसे एक्शन में आई कि बंदा हाथ जोड़ कर रोता और रहम की भीख मांगता नजर आया।
उसे कैमरे के सामने गुंडा बनने का शौक था
मामला झारखंड की राजधानी रांची का है। जहां एक नौजवान को कैमरे के सामने गुंडा बनने का शौक था। वो अक्सर गुंडागर्दी के एक्शन वाले वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर डालता था। लेकिन इसी सिलसिले में जब वो इस बार हद से आगे निकल गया तो पुलिस ने उसे कानून याद दिलाया।
बीच सड़क पर कुर्सी लगा कर करने लगा नौटंकी
हुआ यूं कि रांची मेन रोड की इकरा मस्जिद के पास रिंकू नाम का ये लड़का शहर की व्यस्ततम सड़क पर कुर्सी लगा कर बैठ गया और रील बनाने लगा। बीच सड़क पर ऐसा करना यकीनन एक खतरनाक बात थी। लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की।
पुलिस ने माफी मंगवा कर बनाया वीडियो
इसके बाद हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस ने न सिर्फ उसे गिरफ्तार कर लिया, बल्कि उसके माफीनामे का वीडियो भी शूट करवाया। पहले रील के बाद अब माफी का वीडियो वायरल हो रहा है।