
Rajasthan Fighter Jet Crash: राजस्थान के चुरु में इंडियन एयर फोर्स का एक ट्रेनिंग फाइटर प्लेन हादसे का शिकार हो गया और इस हादसे में एयर फोर्स के दोनों पायलट की जान चली गई। ये हादसा कैसे हुआ, ये फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन हादसे की वजहों का पता लगाने के लिए एयर फोर्स ने कोर्ट आफ इंक्वायरी का ऑर्डर दे दिया है।
पायलटों की मौत पर वायु सेना ने जताया दुख
इंडियन एयर फोर्स ने इस हादसे के बाद x पर पोस्ट लिख कर अपनी शोक संवेदना जताई है। साथ ही ये भी कहा है कि वो दोनों पायलट की शहादत को सलाम करती है।
हादसे पर भारतीय वायु सेना का पोस्ट देखें-
मलबा, धुआं, आग और मानव शरीर के टुकड़े
चुरु से मिल रही ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक का प्लेन का जला हुआ मलबा मिला है, वहीं क्षत विक्षत मानव शरीर के हिस्से भी मिले हैं। लोगों ने बताया कि दोपहर एक खेत में जोर के धमाके की आवाज सुनाई पड़ी, जब वो पास पहुंचे तो आग, धुआं, प्लेन के टुकड़े और लाशें थीं।
5 महीने में तीसरा जगुआर क्रैश
आंकड़े बताते हैं कि 5 महीने में ये तीसरा मौका है, जब एयर फोर्स का जगुआर प्लेन हादसे का शिकार हुआ है। पहले के दो हादसों में पायलट बाहर निकलने में कामयाब रहे थे, मगरनीस बार ऐसा नहीं हो सका। राजस्थान प्रशासन राहत और बचाव के काम में लगा है।सीएम ने भी दुख व्यक्त किया है।