
Raja Raghuwanshi News – सोनम और राजा रघुवंशी की गुमशुदगी के बाद से ही लगातार भटक रहा सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी बुधवार को राजा रघुवंशी के घर पहुंचा राजा की मां से मिल कर अपने बहन के किए की माफी मांगी। गोविंद ने कहा कि सोनम ने जो किया है, वो माफ करने के काबिल नहीं है। उसे फांसी होनी चाहिए और सोनम को फांसी दिलाने की लड़ाई वो खुद राजा का परिवार के साथ मिल कर लड़ेगा।
ऐसे नाजुक मौके पर जब आम तौर पर आरोपी के घर वाले पीड़ित परिवार से नज़रें नहीं मिला पाते, सोनम के भाई का हिम्मत जुटाकर राजा के घर वालों से मिलने जाना अपने आप में उसकी ईमानदारी और हिम्मत का सबूत है। लोगों का कुछ ऐसा ही कहना है।
गोविन्द मासूम है.. उसे कुछ पता नहीं था – राजा की मां
गोविन्द राजा की मां से मिलते ही जज्बाती हो गया, क्योंकि राजा की मां पहले ही काफी इमोशनल थी और वो अपने बेटे को याद करके रो रही थी। ऐसे में जब गोविन्द ने उनसे माफी मांगी तो वो खुद को रोक नहीं सकी और उसे अपने बेटे की तरह गले से लगा कर जोर जोर से रोने लगी। राजा की मां ने कहा कि गोविंद ईमानदार और अच्छा लड़का है। उसे सोनम की साजिशों का पता नहीं था।
सोनम ने मान ली कत्ल की बात – सोनम का भाई
इस बीच गोविंद ने इस कांड के सामने आने के बाद उसकी सोनम से हुई मुलाकात का भी जिक्र किया। उसने कहा कि जब उसकी सोनम से गाजीपुर में मुलाकात हुई तो पुलिस ने उसे अपनी बहन से ज्यादा बात नहीं करने दिया। हालांकि शुरू से सोनम ने उसे बताया कि उसे नहीं पता ये सब कैसे हो गया, लेकिन बाद में जब गोविन्द ने उसे बताया कि सारे सुपारी किलर्स और राज कुशवाहा पकड़े गए हैं, तो फिर सोनम के पास कोई जवाब नहीं था और उसने अपनी नजरें झुका ली। गोविन्द ने कहा कि वो अपनी बहन को अच्छे से जानता है और सोनम की निगाहें नीची कर लेने का मतलब क्या है?
इंदौर की सोनम रघुवंशी अपने पति राजा रघुवंशी के साथ हनीमून के लिए मेघालय गई थी। जहां राजा की हत्या कर लाश खाई में फेंक दी गई। बाद में पता चला कि हत्या राजा की सोनम ने ही की थी। वो किसी और लड़के से प्यार करती है।
Ghaziabad Murder : फिर एक सूटकेस, फिर एक लड़की की लाश.. आधी रात CCTV में दिखे संदिग्ध बाइकर..