
Raj Kushwaha Murder Case News. राज कुशवाहा का ये सच जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
Raja Raghuwanshi Murder Case News – राजा रघुवंशी के कातिलों ने उसकी जान लेने के लिए ऐसी भयानक साजिश रची कि अब इस मामले का खुलासे को कई दिनों का वक्त गुजरने के बावजूद साजिश की परतों का खुलना खत्म नहीं हो रहा है। अब पता चला है कि राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड राज कुशवाहा ही उसकी जान लेने के बाद उसके लिए कफन लेकर आया था और लगातार राजा और सोनम के परिवार वालों के साथ मिलकर दुख बांटने का ड्रामा करता रहा। अब सामने आए एक सीसीटीवी फुटेज में राज कुशवाहा के ड्रामे की ये तस्वीरें सामने आई हैं।
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा राज कुशवाहा का भयानक राज
असल में मेघालय की खाई से जब राजा रघुवंशी की लाश बरामद हुई और उसे इंदौर लाया गया, तो उसके घर में मातम के लिए सोनम के पिता भी पहुंचे थे। फुटेज में दिख रहा है कि राज कुशवाहा भी वहां सोनम के पिता के साथ साये की तरह मौजूद है। आगे-आगे बढ़ कर वो लोगों की मदद कर रहा है। इसी कड़ी में वो कफन भी लेकर आया और ये कफन उसने राजा के घरवालों को सौंपा। खास बात ये रही कि इस दौरान वो ना सिर्फ सोनम के घर वालों से बातें करता रहा, उनका दुख बांटता रहा, बल्कि राजा के घर वालों के साथ भी पूरी हमदर्दी दिखाई।
कफन सौंपने के साथ-साथ सोनम को दे रहा था पल-पल की खबर
वीडियो में दिख रहा है कि कफन लाकर राजा के घर वालों को देने के बाद जब राज कुशवाहा वहां खड़ा था, तो एकाएक उसके पास एक फोन आया, जिसे उठा कर वो भीड़ से दूर बिल्कुल अलग हट गया। ये वही वक्त था, जब राजा रघुवंशी की हत्या करने के बाद खुद सोनम भी इंदौर में छुपी थी। इन तस्वीरों को देखने के बाद अब पुलिस को शक है कि वो फोन भी सोनम का ही रहा होगा, जो राज कुशवाहा के जरिए राजा रघुवंशी की मौत के बाद की पल-पल की खबर ले रही थी। पुलिस जब भी राज और सोनम के कॉल डिटेल की जांच करेगी, तो ये सच्चाई भी सामने आ जाएगी।
सोशल मीडिया में राज कुशवाहा का हैरान करने वाला सीसीटीवी फुटेज देखिए-
https://x.com/ABPNews/status/1936387870589374885
उधर, रिमांड पर सोनम, राज और बाकी के कातिलों से लंबी पूछताछ करने के बाद आखिरकार सभी आरोपियों को मेघालय की कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजने का हुक्म दिया। फिलहाल, पुलिस की जांच चलती रहेगी। इसके आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हें चार्जशीट का हिस्सा बनाया जाएगा। ज्ञातव्य है कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की शादी सोनम से हुई थी। जिसके बाद दोनों मेघालय हनीमून के लिए गए थे। लेकिन वहां राजा रघुवंशी की हत्या कर दी, जिसकी साजिश खुद उसकी पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर रची थी।