
Raja Raghuwanshi Case. गोविंद अब तक राजा के परिवार के साथ खड़ा दिखा है.
Raja Raghuwanshi Murder Case : राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी राजा के घर पहुंचे थे और राजा की मां से लिपट कर फूट फूट कर रोए भी थे। तब गोविंद ने कहा था कि वो भी राजा के परिवार के साथ मिलकर अपनी बहन को फांसी दिलाने की कोशिश करेंगे।
लेकिन लगता है कि राजा के घरवालों की तरफ से सोनम के माता पिता समेत बार बार गोविंद को भी कटघरे में खड़ा किए जाने के चलते लगता है कि अब गोविंद का भी मन बदल गया है।
राखी से पहले सोनम से जेल में मिलेंगे भाई गोविंद
अब गोविंद ने कहा है कि वो ना सिर्फ राखी से पहले अपनी बहन सोनम से जाकर मेघालय की जेल में उससे मुलाकात करेगा बल्कि अगर सोनम ने कहा कि वो बेकसूर है तो उसके लिए इस केस में अच्छे से अच्छा वकील भी करेगा।
एक तरह से देखा जाए तो ये राजा रघुवंशी केस में गोविंद का यूं टर्न ही है। क्योंकि पहले सोनम से मिलने के बाद गोविंद को लगा था कि उसी ने राजा की हत्या की है और वो सोनम को सजा दिलाने की बात कर रहा था।
राजा के भाई ने गोविंद को किया था अजीब चैलेंज
असल में एक तरफ सोनम के घर वाले बार बार सोनम को बेकसूर बता रहे हैं, वहीं राजा के भाई ने पिछले दिनों चैलेंज करते हुए कहा था कि अगर गोविंद सचमुच इस लड़ाई में उनके (यानी राजा के) परिवार का साथ देना चाहता है तो फिर वो पहले हरिद्वार में जाकर अपनी बहन का पिंडदान करके आए। यानी सोनम को मरा हुआ मान ले।
जाहिर है ऐसे बार बार ललकारे जाने की वजह से ही लगता है कि अब गोविंद ने अपना स्टैंड बदल लिया है और वो सोनम का पिंडदान करने की जगह उससे जाकर मिलने की बात कह रहा है।
राजा रघुवंशी मर्डर केस आपको याद होगा। इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की शादी सोनम रघुवंशी से हुई थी। जिसके बाद दोनों हनीमून मनाने मेघालय गए थे लेकिन मेघालय में राजा की हत्या कर दी गई। इसके बाद सोनम गायब हो गई। बाद में हत्या का आरोप सोनम पर लगा।