
Raja Raghuwanshi Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या के मामले में सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने बड़ी बात कह दी है। गोविंद ने कहा है कि उसे अपनी बहन सोनम के लिए केस लड़ना है या नहीं, इसका फैसला वो अपनी बहन सोनम से मिलने के बाद ही करेंगे। गोविंद ने कहा कि उनके पास अभी कई वकीलों के फोन आए हैं, जो ये केस लड़ना चाहते हैं। लेकिन उन्होंने अभी यही तय नहीं किया है कि सोनम के हक में मुकदमा लड़ना भी है या नहीं?
“राजा के घरवाले चाहें तो सोनम का पिंडदान कर दें, मैं साथ हूं”
गोविंद रघुवंशी ने राजा रघुवंशी के भाइयों के लिए कहा कि वो चाहे तो सोनम का पिंड दान कर सकते हैं। वो उनके परिवार की बहू थी और इस हिसाब से बहू का पिंडदान करना या न करना उनका अपना फैसला है। गोविंद ने कहा कि सचिन जी या विपिन जी इस मामले में जो भी फैसला लेंगे वो साथ खड़े होंगे। गोविंद ने कहा कि वो पिंडदान में भी राजा के परिवार के साथ हैं। गोविंद ने ये सारी बातें एक लोकल टीवी चैनल से बात करते हुए कही।
असल में एक रोज पहले राजा के घर वालों ने गोविंद को चुनौती दी थी कि अगर वो सचमुच इस लड़ाई में उनके यानी राजा के घरवालों के साथ है, तो हरिद्वार में जाकर सोनम का पिंडदान कर दे। गोविंद ने राजा के भाइयों को इसी बात का जवाब दिया है।

एक बात जो जानना चाहता है सोनम का परिवार
गोविंद और सोनम का पूरा परिवार एक बार सोनम से मिलकर ये समझना चाहता है कि आखिर उस पर राजा रघुवंशी के कत्ल का जो इल्जाम लग रहा है, उसका सच क्या है? असल में सोनम के घर वालों को अभी भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी बेटी ऐसा कुछ कर सकती है। ऐसे में वो पहले सोनम से बातचीत कर तसल्ली करना चाहते हैं, फिर वो ये तय करेंगे कि सोनम के लिए केस लड़ना है या नहीं?
“राजा के सारे गहने हमने लौटा दिए”
इस बीच गोविंद से राजा के परिवार से मिले सारे गहने उन्हें वापस कर दिए जाने की बात कही है। गोविंद ने कहा कि राजा का एक चेन जरूर पुलिस के पास है, जो कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें मिल जाएगी। इंदौर के राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान मेघालय में हत्या हो गई थी, जिसका इल्ज़ाम उसकी बीवी रही सोनम पर है। इस हत्याकांड के बाद सोनम और राजा के परिवार के बीच तनातनी रही है।