
Railway VIral Video. छू कर निकल गई मौत.
Railway Viral Video – कई बार इंसान की जिंदगी में कुछ लोग फरिश्ता बन कर आते हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता हुआ अचानक लड़खड़ा कर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर जाता है, मगर वहीं पर तैनात आरपीएफ का एक पुलिस कर्मी बिजली की फुर्ती से उस शख्स को मौत के मुंह से बाहर खींच लेता है। आरपीएफ का जवान उसे पटरी में गिरने से पहले ही खींच कर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच से बाहर निकाल लेता है और उसकी जान बच जाती है।
एक सेकेंड और देरी होती तो मौत तय थी

अगर इस कोशिश में और एक सेकेंड की भी देरी हुई होती, तो ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने वाले नौजवान की मौत तय थी। वो ट्रेन के पहियों तले आकर बेमौत मारा जाता। एक्स पर हंसराज मीणा नाम के एक शख्स ने अपने हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर एक यात्री की जान बचाने वाले सतर्क आरपीएफ जवान को सलाम। पोस्ट में लिखा गया है कि जवान की बहादुरी और तत्परता ने एक बड़ा हादसा होने से रोक लिया। इसलिए इस जवान को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए। बाकी सोशल मीडिया यूजर्स भी जवान की तारीफ करते नहीं थक रहे।
एक्स पर RPF जवान की जांबाज़ी का वीडियो देखें-
https://x.com/HansrajMeena/status/

हादसे को पहले ही भांप गया था जवान
यकीनन वीडियो बहादुरी की पुष्टि करता है। न्यूज क्रॉनिकल्स ने अपने तौर पर वीडियो की पुष्टि नहीं की है, लेकिन तस्वीरों में जो कुछ नजर आ रहा है, वो जवान की बहादुरी और सूझ-बूझ की मिसाल है। वीडियो के गौर से देखें तो आप आप पाएंगे कि चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने वाले शख्स को देख कर समझदार पुलिस का जवान पहले ही भांप गया था कि इन हालात में कोई अनहोनी भी हो सकती है और लगातार उस यात्री की तरफ बढ़ रहा था। आखिरकार वही हुआ जिसका डर था। लेकिन जवान की समझदारी और जांबाजी से यात्री की जान बच गई।
Seagull Island – एक रहस्यमयी द्वीप, जो सिर्फ 30 मिनट के लिए रोज़ आता है समंदर से बाहर