Railway ticket booking changes: रेलवे ने अपने टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो अगले महीने यानी 1 अक्टूबर से लागू होंगे। अब वही मुसाफिर अपने लिए ऑनलाइन रिजर्व टिकट बुक कर सकेंगे, जो आधार वेरिफिकेशन करवाएंगे।
ऑनलाइन बुकिंग पर ही लागू होगा नया नियम
ऑनलाइन बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट में यात्री इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा IRCTC की वेबसाइट और मोबाईल एप में भी इसी नियम से बुकिंग हो सकेगी।
ऑनलाइन रिजर्वेशन बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी
रेलवे का कहना है कि इस तरह से टिकट की बुकिंग में धांधली की गुंजाइश कम हो जाएगी और जेनुइन यात्री अपने लिए टिकट ले सकेंगे। अब तक ये सिस्टम तत्काल टिकट की बुकिंग में ही चल रहा है। यानी अब सामान्य रिजर्व टिकट की बुकिंग की शुरुआत के बाद यात्री अपने आधार कार्ड के साथ पहले टिकट बुक करवा सकेंगे।
टिकट खिड़कियों की बुकिंग पर नहीं होगा कोई असर
रेलवे ने बताया है कि टिकट खिड़कियों पर अभी जो व्यवस्था चली आ रही है, वही चलती रहेगी। नया नियम सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग पर लागू होगा। आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के टिकट एजेंट्स पर शुरू के दस मिनटों में टिकट बुक ना कर पाने की जो पाबंदी है, वो वैसी ही चलती रहेगी।
रेलवे को नए नियम से है कई उम्मीदें
रेलवे ने ये नया इंतजाम शुरू करने से पहले CRIS यानी सेंटर फॉर रेलवे इन्फोर्मेशन सेंटर और IRCTC को पहले से सूचित कर दिया है। ताकि व्यवस्था पहले दिन से बिलकुल सुचारू ढंग से लागू हो सके। रेलवे को उम्मीद है कि इससे यात्रियों को फायदा होगा।
