
Ragging in Kerala's college. Symbolic image. Credit- Pexels.
Ragging In Kerala – रैगिंग के खिलाफ देश में सख्त कानून हैं। सुप्रीम कोर्ट भी कई बार इसे लेकर लोगों को आगाह का चुका है, लेकिन लगता है कि कुछ लोग सुधरने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं।
प्राइवेट पार्ट में लटकाया डंबल
ये नया मामला गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज कोट्टयम का है, जहाँ कुछ सीनियर स्टूडेंट ने फर्स्ट ईयर के छात्रों के साथ न सिर्फ उनके कपड़े उतरवा कर अत्याचार किए, बल्कि प्राइवेट पार्ट में डम्बल बांध कर लटका दिया। अलग अलग तरह से जूनियर स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग (Ragging In Kerala) का ये सिलसिला पिछले साल नवंबर महीने से ही चल रहा था। इस मामले का खुलासा होने के बाद अब एंटी रैगिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
रैगिंग के नाम पर उतरवाए कपड़े
पीड़ित छात्रों ने एंटी रैगिंग टीम और पुलिस को जो आपबीती सुनाई है, वो बेहद डरावनी है। लड़कों ने बताया है कि उन्हें उनके सीनियर्स रैगिंग के नाम पर न सिर्फ घंटों बिना कपड़ों के खड़े रखते थे, बल्कि वेट ट्रेनिंग यानी वर्जिश के काम आने वाले वज़नदार डंबल को उनके निजी अंगों से लटका कर उनके साथ टॉर्चर किया जाता था।
कई छात्रों को कंपास घोंप कर किया जख्मी
कई मामलों में तो सीनियर छात्रों ने नये लड़कों को कम्पास घोंप कर ज़ख़्मी कर दिया। बाद में लहूलुहान हो जाने पर चुपचाप दवा लगा कर भाग जाने को कहा। जूनियर लड़कों को कई बार उनके चेहरे पर क्रीम पोतने और क्रीम मुँह में रखने के लिए मजबूर किया जाता था। साथ ही हर बार ये धमकी भी दी जाती थी कि अगर रैगिंग का शिकार हो रहे लड़कों ने कहीं किसी के सामने भी मुँह खोलने की गलती की तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा।
रैगिंग के चलते एक बच्चे ने की खुदकुशी
फिलहाल इस सिलसिले में कोट्टयम के गाँधी नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। पांच आरोपी सीनियर स्टूडेंट की गिरफ्तारी भी हुई है। ऐसा तब है जब अभी पिछले हफ्ते ही 14 साल के एक स्कूल जाने वाले बच्चे रैगिंग की वजह से ही कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी।