
Radhika Yadav News: स्टेट लेवल की टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में अब एक नई थ्योरी निकल कर आई है। इस थ्योरी के मुताबिक राधिका का अपने पिता से विदेश जाने को लेकर विवाद चल रहा था और राधिका ने इस बात का खुलासा अपने कुछ बेहद करीबी लोगों से किया था।
इससे पहले ये दावा किया गया था कि राधिका की हत्या के पीछे उसके पिता का राधिका के रील बनाने को लेकर और टेनिस एकेडमी चलाने को लेकर नाराजगी थी। जिसके बाद पिता दीपक यादव ने गोली मार कर राधिका की जान ले ली। लेकिन अब इस विदेश वाली थ्योरी ने मामले की जांच को एक नया एंगल दे दिया है।
राधिका ने पूर्व कोच से कही थी दिल की बात
दरअसल राधिका यादव के पूर्व कोच अजय यादव ने दुबई से बातचीत करते हुए ये जानकारी दी है। अजय ने कुछ पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उसका और राधिका का रिलेशन काफी अच्छा था और वो उसे बिल्कुल बड़े भाई की तरह मानती थी। राधिका जब भी किसी बात को लेकर परेशान होती, वो उससे अपनी वो तकलीफ जरूर शेयर करती।
विदेश जाना चाहती थी राधिका
पिछले साल सितंबर अक्टूबर महीने में राधिका ने उन्हें मैसेज कर भारत से बाहर जाने की इच्छा जताई थी। इस पर उन्होंने राधिका को चीन, ऑस्ट्रेलिया या किसी और देश में जाने का सुझाव दिया था। अजय का कहना था कि अगर राधिका किसी देश में जाकर कोई शॉर्ट कोर्स या ट्रेनिंग करती है, तो ये उसके करियर के लिए अच्छा होगा। लेकिन राधिका ने ये कहते हुए कुछ दिनों के बाद ये प्लान ड्रॉप कर दिया कि उसके पापा इस बात के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं।
घर में पाबंदियां थीं, वो खुल कर जीना चाहती थी
राधिका के पूर्व कोच अजय यादव ने बताया है कि उसने तब अपनी चैट में बताया था कि अब वो खुल कर जीना चाहती है। एंजॉय करना चाहती है। उसे यहां घर में अपने माता पिता की तरफ से काफी पाबंदियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि तब पाबंदियों के चलते ही राधिका का विदेश जाने वाला प्लान कैंसल हो गया था।
तो क्या विदेश जाने को लेकर हुए विवाद में गई जान?
ऐसे में या सवाल उठता है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि विदेश जाने के सवाल पर और पाबंदियों को लेकर राधिका का अपने पिता से कोई विवाद रहता हो, जो उसके कत्ल की वजह बन गई? गुरुग्राम पुलिस ने फिलहाल अपनी जांच में सारे ऑप्शन खोल रखे हैं। उधर, कोच का कहना है कि कत्ल की असली वजह का सामने आना जरूरी है।