
Radhika Yadav. टेनिस प्लेयर राधिका की कत्ल की नई वजह आई सामने.
Radhika Yadav: स्टेट लेवल की टेनिस प्लेयर रहीं राधिका यादव की हत्या ने लोगों को सन्न कर दिया है। खास कर राधिका की हत्या जिस तरह से खुद उसके पिता ने अपने हाथों से कर दी, उस पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है। पहले ये खबर सामने आई थी कि राधिका की हत्या के पीछे उसकी रील्स बनाने की वजह है। बताया गया कि ये बात उसके पिता को खल रही थी, क्योंकि उसके पिता को उसके गांव वाले अक्सर इसे लेकर ताना दिया करते थे। लेकिन अब तफ्तीश में कत्ल की एक और वजह सामने आई है। और ये भी कम चौंकाने वाली नहीं है।
नई नई टेनिस एकेडमी को लेकर भी था विवाद
राधिका के पिता ने पूछताछ में बताया है कि उसका अपनी बेटी से उसकी नई-नई टेनिस एकेडमी को लेकर भी विवाद था। गुरुग्राम के सेक्टर 57 में रहने वाले राधिका और उसके परिवार के लोग मूल रूप से वजीराबाद गांव के रहने वाले हैं। राधिका ने कुछ महीने पहले ही गुरुग्राम में अपनी टेनिस एकेडमी की शुरुआत की थी और इसके लिए उसके पिता दीपक यादव ने ही उसे सवा करोड़ रुपये दिए थे। अच्छी बात ये थी कि उसका टेनिस एकेडमी अच्छा चल रहा था और नए-नए बच्चे हर रोज इससे जुड़ रहे थे। मगर, दिक्कत थी लोगों की तानाकशी।
गांव वाले ताना देते थे, “बेटी की कमाई खाता है”
राधिका की जान लेने वाले जल्लाद बाप दीपक ने कहा है कि उसे उसके गांव के लोग ये कह कर ताना दिया करते थे कि वो अपनी बेटी की कमाई खा रहा है। ये बात उससे बर्दाश्त नहीं होती थी। इसलिए उसने राधिका को अपनी टेनिस एकेडमी बंद करने की बात कही। हालांकि चोट के बाद एक प्लेयर के तौर पर टेनिस खेलना छोड़ चुकी राधिका अपनी इस एकेडमी से काफी उत्साहित थी और वो किसी कीमत पर इसे बंद नहीं करना चाहती थी। इसे लेकर घर में पिता और बेटी के बीच पिछले 15 दिनों से लड़ाई चल रही थी और आखिरकार लड़ाई का खात्मा राधिका की हत्या के साथ हुआ।
बेटी की पीठ पर पर 3 गोलियां मारने वाले बाप की काहानी
राधिका को उसके पिता ने उसकी पीठ पर तब 3 गोलियां मारीं, जब गुरुवार दिन में वो किचन में खाना पका रही थी। गोली की आवाज सुनते ही नीचे के फ्लोर में रहने वाले राधिका के चाचा और कजन भाग कर ऊपर गए और उन्होंने देखा कि राधिका फर्श पर पड़ी है और चारों और खून बिखरा पड़ा है। एफआईआर में राधिका के चाचा ने बताया है कि राधिका का पिता उसे गोली मारने के बाद वहीं मौके पर बैठा था। इस वारदात के बाद वो अपनी राधिका को उठा कर पास के एक अस्पताल में लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि विवाद सिर्फ एकेडमी का नहीं, बल्कि राधिका के सोशल मीडिया में प्रेजेंस को लेकर भी था।