
Radhika Yadav Murder Update: गुरुग्राम की रहने वाली टेनिस प्लेयर राधिका यादव की मर्डर मिस्ट्री वैसे तो एक ओपन एंड शट केस है। यानी एक ऐसा मामला जो पहले ही दिन से बिल्कुल शीशे की तरह साफ है कि इसमें कातिल कौन है? क्योंकि मौके से ही कातिल के तौर पर राधिका का पिता दीपक यादव ना सिर्फ पकड़ा गया है, बल्कि उसने अपना जुर्म भी कबूल लिया है। लेकिन इतना होने के बावजूद कत्ल के मोटिव को लेकर रहस्य बरकरार है। क्योंकि दीपक यादव ने कत्ल की जो वजह बताई है, वो लोगों के गले नहीं उतर रही है।
शादी को लेकर घर में हुआ था झगड़ा
असल में पुलिस की पूछताछ में दीपक ने बताया है कि उसका अपनी बेटी से टेनिस एकेडमी को लेकर विवाद चल रहा था। जिससे गुस्से में आकर उसने राधिका को गोली मार दी। लेकिन टेनिस एकेडमी के मामले को लेकर गोली मारने वाली बात विश्वास कर पाना थोड़ा मुश्किल है। इस बीच दैनिक भास्कर ने राधिका मर्डर केस को लेकर एक ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित की है, जो आंखें खोलने वाली है। इस रिपोर्ट में दीपक यादव के लिए कुछ रिश्तेदारों के हवाले से बताया गया है कि राधिका अपनी मर्जी से किसी से शादी करना चाहती थी, जबकि उसका पिता दीपक इसके लिए तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और दीपक ने राधिका को गोली मार दी।
अपनी मर्जी से राधिका करना चाहती थी शादी
वेबसाइट ने दीपक के इस रिश्तेदार का नाम तो नहीं लिखा है, लेकिन वेबसाइट के रिपोर्टर ने गुरुग्राम के उस वजीराबाद गांव में जा कर दीपक के रिश्तेदारों से बात की है, दीपक यादव और उसका परिवार जिस गांव का रहने वाला है। इन रिश्तेदारों ने बताया है कि राधिका की शादी के लिए उसके घर वाले लड़का देख रहे थे। लेकिन राधिका अभी शादी नहीं करना चाहती थी। वो अपना करियर बनाना चाहती थी और शादी भी अपनी मर्जी से ही करना चाहती थी। जिसके लिए घर में विवाद चल रहा था। हालांकि दीपक के रिश्तेदारों का कहना था कि दीपक ने राधिका की जान लेकर बहुत गलत किया। इस मामले को घर में बैठ कर सुलझाया जा सकता था।
राधिका का चैट डिलीट करने का इल्जाम
इस बीच रिश्तेदारों ने जानकारी दी है कि राधिका के मोबाइल फोन में कुछ ऐसे चैट्स भी हैं, जिन्हें डिलीट कर दिया गया है। अगर पुलिस राधिका के मोबाइल फोन की प्रॉपर तरीके से फॉरेंसिक जांच करवाए, तो सारी कहानी साफ हो सकती है। कुल मिलाकर, ये राधिका के कत्ल की सबसे नई थ्योरी है। जो काफी हद तक सही लगती है। राधिका की हत्या उसके पिता ने शुक्रवार को गोली मारकर कर दी थी। जिसके बाद पहले बताया गया कि उसका पिता उसके रील बनाने से नाराज़ था और फिर बताया गया कि चूंकि उसकी टेनिस एकेडमी चलती थी, तो गांव वाले उसके पिता को ये कह कर ताना दिया करते थे कि वो बेटी की कमाई खाता है। इसी गुस्से में आकर उसे राधिका की जान ले ली।