
Prithwi Shaw: पृथ्वी शॉ एक अच्छे बैटर हैं। अंडर 19 वर्ल्ड कप से लेकर कई बड़े मौकों पर उन्होंने अपनी काबिलियत की छाप छोड़ी है। यहां तक कि उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा तक से होती थी, लेकिन अब वो हाशिए पर चले गए हैं। ऐसे में पृथ्वी शॉ ने अपनी की गई गलतियां स्वीकारी हैं और अब वो खुद को एक और मौका देना चाहते हैं।
पृथ्वी शॉ के साथ उनके क्रिकेट को लेकर न्यूज 24 ने बातचीत की। शॉ ने इस इंटरव्यू में कुछ बेहद अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा,
- मैं जब कामयाबी पर था, तब गलत संगत में पड़ गया
मैंने गलत दोस्त बनाए, जिसकी सजा मुझे मिली
मेरे मुश्किल दिनों में ऋषभ पंत ने मेरा बहुत साथ दिया
वो हमेशा जब भी कुछ गलत होता मुझे कॉल करते
मैं पहले 8 घंटे क्रिकेट प्रैक्टिस करता था
संगत बिगड़ने के बाद ये टाइम सिर्फ 4 घंटे का रह गया
फिलहाल पृथ्वी शॉ करीब 4 सालों से टीम इंडिया से बाहर हैं। वो मुंबई रणजी टीम से भी हटाए जा चुके हैं। यहां तक इस बार IPL में भी वो अनसोल्ड रह गए।
पृथ्वी शॉ पर आप न्यूज 24 की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देख सकते हैं-
https://hindi.news24online.com/videos/how-prithvi-shaw-career-got-ruined-exclusive/1235119/
अब पृथ्वी शॉ एक नई शुरुआत करना चाहते हैं मुंबई रणजी टीम में जगह नहीं मिलने पर अब उन्होंने किसी दूसरे राज्य से घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया है और इसके लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से इजाजत मांगी है। हो सकता है यही पृथ्वी शॉ के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट हो।