
Prayagraj News. A Woman Climbed In An Electricity Poll.
Prayagraj News : एक फिल्मी डायलॉग है ना, बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं.. इन तस्वीरों को देख कर उसी डायलॉग की याद आ जाती है। हालांकि ये बात छोटी नहीं बल्कि बहुत बड़ी है, क्योंकि ये बात दो लोगों की जिंदगी से जुड़ी हैं। असल में ये तस्वीरें हैं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की, जहां एक महिला गुस्से में सीधे बिजली के बेहद ऊंचे खंभे पर जा चढ़ी। इसके बाद जब पुलिस को खबर मिली, तो पुलिस का एक जवान भी पीछे-पीछे ऊपर जा पहुंचा। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो चौंकाने वाला था।
इससे पहले कि हम आपको इस स्टोरी का क्लाइमेक्स बताएं, आइए पहले शुरू से जानते हैं कि आखिर ये माजरा क्या है? (Prayagraj News)
Prayagraj News – पति से लड़ाई का साइड इफेक्ट
प्रयागराज के लालपुर थाना इलाके में एक महिला ने अपने पति से हुई लड़ाई के बाद कुछ ऐसा अप्रत्याशित किया, जिसे देख कर लोग सकते में आ गए। उसने आव देखा न ताव सीधे गुस्से में एक बेहद ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़ना शरू कर दिया। नीचे से लोग उसे आवाज लगाते रहे। रुक जाने के लिए फरियाद करते रहे, लेकिन महिला ने किसी की एक ना सुनी और सीधे ऊपर चढ़ी चली गई। जब लोगों को अहसास हो गया कि ये आसानी से मानने वाली नहीं है, तो लोगों ने पुलिस को फोन किया।
Prayagraj News – इतनी ऊंचाई पर चढ़ी कि क्रेन भी फेल
पुलिस मौके पर पहुंची भी। लेकिन महिला इतनी ऊंचाई पर जा चढ़ी थी कि वहां तक किसी क्रेन का पहुंचना भी तकरीबन नामुमकिन सी बात थी। ऐसे में आखिर महिला से बात कैसे होती? और कैसे उसे नीचे आने के लिए राजी किया जाता? जाहिर है मामला बेहद चुनौतीपूर्ण और पेचीदा बन गया था। ऐसे में प्रयागराज पुलिस के ही एक सिपाही राहुल सिंह ने अपनी जान की बाजी लगाने का फैसला किया और वो बिजली की फूर्ती से उस विशालकाय खंभे पर चढ़ने लगा, जिस पर महिला काफी ऊंचाई पर पहुंच चुकी थी।
लेकिन राहुल ने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार ऊपर तक पहुंच कर महिला को पकड़ लिया। इसके बाद उसने महिला को अच्छी तरह से समझाया बुझाया और नीचे लाने में कामयाब हो गया।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखें-
https://x.com/AbhiChaubeylive/status/
Prayagraj News – पुलिस वाले ने कर दिया कमाल
कहने की जरूरत नहीं है कि इस मंजर के सामने आने के बाद लोगों ने पुलिस कांस्टेबल राहुल सिंह की तारीफ में कसीदे पढ़ने शरू कर दिए हैं। यकीनन राहुल सिंह ने जिस तरह से अपनी जान की बाजी लगाई, उसे देखकर लोगों के मन में राहुल के प्रति और यूपी पुलिस के प्रति सम्मान की भावना कहीं बहुत ज्यादा बढ़ गई। फिलहाल महिला की काउंसिलिंग की जा रही है। पति को भी शांति से रहने की ताकीद की गई है।
Bull On The Roof : घर की छत पर जा चढ़ा सांड.. क्रेन से उतरने की जिद पर अड़ा.. देखें ऑपरेशन LIVE