
Pooja Jatav Case : जबसे झांसी की कातिल बहू पूजा की कहानी सामने आई है, उसकी जन्म कुंडली जानने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। ये दिलचस्पी यूं ही नहीं है। पूजा ने जिस तरह से अपनी सास की हत्या करवाई, उसने लोगों का दिमाग घुमा दिया। लेकिन इसके बाद जब पूजा का अतीत लोगों के सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया। लोग बस यही जान कर हैरान थे कि एक महिला के आखिर कितने रूप हो सकते हैं।
पहले पति पर गोली चलवाने का इल्ज़ाम
ग्वालियर की रहने वाली पूजा की मौजूदा शादी झांसी में हुई थी। लेकिन इससे पहले उसकी रमेश नाम के एक रेल कर्मी से शादी हुई थी, जो ओरछा का रहने वाला है। लेकिन रमेश के साथ उसका विवाद रहने लगा और तब पूजा ने एक भयानक साजिश रची। उसने अपने पति रमेश पर ही गोली चलवा दी। ये और बात है कि उस हमले में रमेश बाल बाल बच गया। अब ये रिश्ता तो चल नहीं सकता था। सो, पूजा और रमेश का तलाक हो गया।
क्रिमिनल से कोर्ट में हुआ प्यार
लेकिन इसी तलाक के मुकदमे के दौरान पूजा की निगाहें कोर्ट में कल्याण राजपूत से मिली और उससे पूजा को प्यार हो गया। झांसी का रहने वाला कल्याण क्रिमिनल था। उस पर चोरी, लूट वगैरह के कई केस थे। अब पूजा कल्याण के साथ लिव इन में रहने लगी। असल में कल्याण राजपूत बिरादरी से था और पूजा जाटव समाज से थी। ऐसे में कल्याण के घर वालों ने इस रिश्ते को शुरू में अपनी मंजूरी नहीं दी थी।
शक के घेरे में लिव इन पार्टनर की मौत
मगर शादी के कुछ समय बाद कल्याण की एक रोड एक्सीडेंट में जान चली गई। तब तो किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया, लेकिन अब पूजा की हरकतें देख कर लोगों के मन में ये सवाल पैदा होने लगा है कि कहीं कल्याण की मौत में भी तो कोई साजिश नहीं थी? पूजा तेज तर्रार तो है ही, वो खूबसूरत भी कम नहीं है।
ऐसे ली लिव इन पार्टनर के घर में एंट्री
कल्याण की मौत के बाद पूजा ने अपने ससुराल वालों पर अपने हुस्न का जाल फेंका और जो काम घर के बेटे के जीते जी नहीं हो सका, वो काम घर के बेटे कल्याण की मौत के बाद हो गया। अब पूजा को कल्याण के ससुर और जेठ ने अपनी बहू मान कर घर में एंट्री दे दी। लेकिन इसके बाद नया बवाल चालू हुआ।
जल्द ही बन गई जेठ के बच्चे की मां
पूजा अब अपने शादीशुदा जेठ के ही पास आ गई और उससे प्यार–व्यार के चक्कर चलाने लगी। जल्द ही पूजा अपनी जेठ संतोष की बेटी की मां भी बन गई। ऐसा तब था, जब संतोष के बीवी बच्चे पहले से मौजूद थे। वैसे बात यहीं नहीं रूकी, पूजा के ससुराल वालों जानने वाले बताते हैं कि उसके अपने जेठ के अलावा ससुर से भी बेहद नजदीकी रिश्ते हैं और ससुर बहू का रिश्ता भी पूजा के परिवार में झगड़े की एक वजह था। जेठ के साथ रिश्ता तो अब खुलेआम हो चुका था।
ससुर से भी था पूजा का ‘नजदीकी रिश्ता’
यानी जो पूजा पहले शादीशुदा थी, वो तलाकशुदा हुई, फिर वो लिव इन में रही, इसके बाद वो अपने जेठ के साथ रिलेशन में रही, उसकी दूसरी पत्नी बन गई और ससुर के भी पास आ गई। और आखिरकार वो ससुराल की प्रॉपर्टी में आधा हिस्सा मांगने लगी, तो पहले से गुस्साई सास ने इसका प्रतिकार किया और तब पूजा ने साजिश रच कर उसकी हत्या करवा दी। पूजा ने अपने ससुर और जेठ को मायके अपने पास बुला लिया और इधर सुपारी किलर्स भेज कर सास की डकैती के बहाने हत्या करवा दी।