
Police Investigation. Symbolic Image. Credit- Pexels.
Police Investigation – बेंगलुरु के मगाधी रोड पर पुलिस 3 और 4 मार्च की रात को रूटीन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार वहां से करीब साढ़े 12 बजे गुजरी। नाके पर तैनात पुलिस वालों ने कार को रुकने का ईशारा किया, लेकिन कार ड्राइवर ने कार रोकने की जगह स्पीड बढ़ा दी और बेंगलुरु पुलिस के दो पुलिस कर्मियों को कुचलती हुई निकल गई। इससे एक पुलिसकर्मी धेरप्पा टोनी की टांग टूट गई, जबकि दूसरे पुलिसकर्मी कार्तिक को कमर में चोट आई। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। (Police Investigation)
अब पुलिस ने इस सिलसिले में कत्ल की कोशिश का केस दर्ज किया। मामले की जांच शुरू की गई। 10 दिनों तक तकरीबन 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई, मगर कोई फायदा नहीं हुआ। असल में किसी भी फुटेज में कार का रजिस्ट्रेशन नंबर साफ-साफ नहीं दिख रहा था। लेकिन इसी बीच पीड़ित पुलिस वालों को याद आया कि कार के सामने बॉनट पर दो फीते लगे हुए हैं। आम तौर पर ऐसा फीता बिल्कुल नई कारों में या फिर पुरानी कारों में शादी की सजावट के लिए लगाया जाता है।
Police Investigation – टाटा अल्ट्रोज की बेस मॉडल कार से हुआ था एक्सिडेंट
अब पुलिस ने इस एंगल से जांच चालू की। कार की धुंधली तस्वीरों से पता चला कि एक्सिडेंट करने वाली कार टाटा अल्ट्रोज की बेस मॉडल वाली कार थी। चूंकि एक्सिडेंट कगेंरी रोड के आस-पास हुई थी, पुलिस वालों ने उसके नजदीक मैसुरु रोड पर मौजूद टाटा मोटर्स के शो रूम में बात की। पता चला कि हाल के दिनों में टाटा अल्ट्रोज के बेसिक मॉडल की सिर्फ कारें ही बिकी हैं। इनमें से एक कार एक महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है। अब पुलिस ने कार शो रूम के सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
Police Investigation – आखिरकार इस तरह पुलिस पहुंची गुनहगार तक
इसमें कार खरीदने वाली महिला के साथ पुलिस को एक शख्स नजर आया। इत्तेफाक से पुलिस ने देखा जो शख्स टाटा मोटर्स के शो रूम में नजर आ रहा था, सीसीटीवी फुटेज में 3 और 4 मार्च की रात को कार का एक्सिडेंट करने वाले शख्स का हुलिया ठीक उससे मिलता जुलता था। अब पुलिस ने देर नहीं की और इस संदिग्ध के ठिकाने पर छापेमारी कर दी। इस शख्स का नाम महादेव स्वामी था। पुलिस ने महादेव स्वामी से पूछताछ की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने कबूल किया कि वारदात के दिन वो शराब के नशे में था और भाग की कोशिश में उससे एक्सिडेंट हो गया।
ये खबर भी कम अजीब नहीं-
https://newschronicles.in/up-murder-5714-2/
Police Investigation – आरोपी ने गोदाम में छिपा रखी थी कार
बचने के लिए वो अबतक छुपता फिर रहा था और उसने अपनी कार को भी गोदाम में छिपा दिया। जिसे पुलिस ने आखिरकार बरामद कर लिया। स्क्रैप का कारोबार करने वाले महादेवस्वामी को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खास बात ये है कि सिर्फ कार के सामने लगे दो फीतों से पुलिस ने इस मामले को सुलझाने में कामयाबी हासिल की।
Patna Hospital Murder : 6 गोली, बंद CCTV कैमरे.. एक लावारिस कैप और ‘लव-डेथ’ की उलझी मिस्ट्री