
Poison In Coffee. बीवी ने धोखे से दिया पति को जहर.
Poison In Coffee – पति पत्नी के बीच कड़वाहट और जुर्म की खबरों का एक सिलसिला सा चल पड़ा है। लेकिन अब इस सिलसिले में अब एक और नई कहानी जुड़ गई है। कहानी मुजफ्फरनगर के एक ऐसे शादीशुदा जोड़े की है, जिसमें पत्नी ने धोखे से पहले पति के कॉफी में जहर मिला कर उसकी जान लेने की कोशिश की और फिर अपने और पति के रिश्ते को लेकर जाने-अनजाने ऐसा खुलासा किया कि सुनने वाले हैरान रह गए। (Poison In Coffee)
आइए सिलसिलेवार तरीके से इस मामले को समझने की कोशिश करते हैं। 25 मार्च को घर की चारदिवारी के अंदर का ये विवाद तब सामने आ गया, जब मुजफ्फरनगर के रहने वाले अनुज को बुरी तरह बीमार अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पता चला कि अनुज को उसकी पत्नी ने धोखे से कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया था। हालांकि अनुज की किस्मत की अच्छी रही कि उसे वक्त पर इलाज मिल गया और उसकी जान बच गई।
Poison In Coffee – पति ने लगाया भांजे के साथ अफेयर का आरोप
इसके बाद पहले अनुज ने एक वीडियो बना कर पिंकी की करतूतों का खुलासा किया और बताया कि उसकी पत्नी पिंकी का अपने ही भांजे के साथ अफेयर चल रहा है। जिसका विरोध करने पर उसने पिंकी ने ये साजिश रची है। अनुज ने वीडियो में कहा कि उसे उम्मीद थी कि पिंकी सुधर जाएगी, लेकिन पिंकी ने इतनी भयानक साजिश रची, जिसके बारे उसने कभी नहीं सोचा था।
पति, पत्नी और साजिश.. एक और खबर-
https://newschronicles.in/bengaluru-murder-5914-2/
Poison In Coffee – “तीन सालों में सिर्फ 2 बार बनाए संबंध”
उधर अब पिंकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो गाजियाबाद महिला थाने के बाहर मौजूद है और किसी से अपने और अनुज के रिश्ते के बारे में बता रहा है। वो बता रही है कि उसकी शादी अनुज से 2023 को हुई थी, लेकिन शादी के बाद से लेकर अब तक उनके और पिंकी के बीच में सिर्फ 2 बार संबंध बनाए। वो जब भी अनुज के करीब जाने की कोशिश करती, वो उससे दूरी बना लेता।
सोशल मीडिया में देखिए इस मामले पर पुलिस ने क्या कहा-
https://x.com/RaginiYada54738/status/
वो खुद को इस मामले में बेकसूर बता रही है और कह रही है कि उसने अपने और अनुज के लिए साथ में काफी बनाई थी, जिसके बाद वो किचन में चली गई और उसने थोड़ी देर बाद अपनी कॉफी पी। इस बीच कॉफी पीकर अनुज की तबीयत खराब हो गई। उसका कहना है कि उसने अनुज को जहर नहीं दिया, बल्कि उसके खिलाफ साजिश रची गई।