
PM dhan dhanya krishi yojana: केंद्र सरकार आज कल या तो कुछ न कुछ नई योजना लेकर आ रही है या फिर पुरानी योजनाओं में सुधार कर रही है। ऐसे में एक नई खबर सामने आई है। इसके मुताबिक केंद्र सरकार ने धन धान्य कृषि योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस योजना के तहत सौ जिलों के 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
कैबिनेट ने लिए 3 बड़े फैसले
केंद्रीय कैबिनेट में 16 जुलाई 2025 को 3 बड़े फैसले लिए हैं। यह तीन फैसले अलग-अलग क्षेत्र के लिए हैं। इनमें कृषि रिन्यूएबल एनर्जी और अर्थव्यवस्था का क्षेत्र शामिल है। बुधवार की कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, एनएलसीआईएल और एनटीपीसी में बड़े निवेश की बात है।
कृषि योजना के लिए हर साल 24 हजार रुपए
अब सरकार कृषि क्षेत्र के विकास के लिए केंद्रीय समन्वय से हर साल कृषि योजना में 24000 करोड़ खर्च करेगी। केंद्र सरकार ने कहा है कि कृषि का कोई भी क्षेत्र हो, सभी क्षेत्रों को एक साथ लाकर सभी के विकास पर काम किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय सरकार ने 100 जिलों का चयन किया है।
अर्थव्यवस्था और रिन्यूएबल एनर्जी में बड़ा निवेश
इसके अलावा अर्थव्यवस्था के क्षेत्र के लिए सरकार ने 7000 करोड़ के निवेश को मंजूरी दे दी है। रिन्यूएबल एनर्जी की बात करें तो उसके क्षेत्र के लिए सरकार ने 20000 करोड़ के खर्चे की बात की है।
शुभांशु शुक्ला को लेकर कैबिनेट में फैसला
इस बैठक के दौरान शुभांशु शुक्ला को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि शुभांशु की सफलता व्यक्तिगत नहीं बल्कि हर युवा के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इससे भारत का युवा विज्ञान की ओर आगे बढ़ाने के लिए आतुर होगा। कैबिनेट को यह विश्वास है कि इससे भारत को एक सकारात्मक सोच की ओर दिशा प्राप्त होगी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का 2047 विकसित भारत का संकल्प भी पूर्ण होता नजर आएगा।
यानी एक सफलता सिर्फ शुभांशु कि नहीं बल्कि भारत के आगे बढ़ाने की ओर एक कदम साबित हुई। हर क्षेत्र के विकास के लिए सरकार आज काम कर रही है इससे 2047 विकसित भारत की ओर भी हम हर क्षण आगे बढ़ रहे हैं।
(पलक गुप्ता का इनपुट)