
PCB on target. Aus Vs SA match called off.
PCB On Target – भारत के तेज तर्रार बैटर रहे मोहम्मद कैफ ने चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी से ऐसा सवाल पूछा कि बोर्ड के अधिकारियों को सांप सूंघ गया। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लीग स्टेज का मैच होने वाला था। लेकिन बारिश की वजह से बगैर एक भी बॉल डाले मैच को रद्द करना पड़ा। मैदान की जो तस्वीरें सामने आईं, उसमें पिच और उसके आस-पास के इलाके को पॉलीथिन से कवर्ड दिखाया गया था। जिसके बाद मोहम्मद कैफ ने चुभते हुए सवाल पूछे। (PCB On Target)
सोशल मीडिया में PCB On Target
कैफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा और पीसीबी पर करारा प्रहार किया। सैफ ने पूछा, ये शर्म की बात है कि रावलपिंडी क्रिकेट ग्राउंड को पूरी तरह से कवर्ड नहीं किया गया। साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया जैसा अहम मैच, सिर्फ इसलिए बह सकता है क्योंकि इस मसले का हल ही नहीं ढूंढा गया। क्या आईसीसी की ओर से दिए गए पैसे का मेजबानों ने सही इस्तेमाल किया?
मोहम्मद कैफ ने क्या लिखा, पढ़िए-
https://x.com/MohammadKaif/status/
ICC से मिले रुपयों को लेकर पूछा सवाल
जाहिर है कैफ के ये सवाल सिर्फ आयोजन में बरती गई लापरवाही पर ही ऊंगली नहीं उठाते हैं, बल्कि उन्होंने आईसीसी से मिली धनराशि के इस्तेमाल को भी लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। कैफ ने पूछा है कि क्या पैसों का सही इस्तेमाल हुआ? जो पीसीबी की साख यानी उनकी क्रेडिब्लिटी पर भी एक बड़ा सवाल है। आपको बता दें कि अभी कुछ रोज पहले तक लाहौर, कराची और रावलपिंडी जैसे स्टेडियमों की मरम्मत का काम चलता रहा है। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पहले से पाकिस्तान के पास थी और इसकी तारीखें आगे भी बढ़ी थीं। इसके बावजूद जिस रफ्तार से काम हुआ, उस पर भी सवाल है।
पाकिस्तान की साख पर पहले ही है बट्टा
पिछले 29 सालों में ये पहली मर्तबा है, जब पाकिस्तान कोई आईसीसी इवेंट का आयोजन कर रहा है। इससे पहले 1996 में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप का संयुक्त रूप से आयोजन किया था। हालांकि पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था और वहां की सरकार के रवैये के मद्देनजर भारत इस चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान जाकर मैच नहीं खेल रहा है। ट्रॉफी हाईब्रिड मॉडल पर खेली जा रही है और भारत अपने मैच दुबई में खेल रहा है।