
PBKS Vs GT. श्रेयस ने बैटिंग और खेल भावना की नजीर पेश की.
PBKS Vs GT – आईपीएल में इस बार इतने धमाकेदार मैचेज हो रहे हैं कि बस पूछिए ही मत। वरना क्या बात थी कि कोई टीम 20 ओवर में 245 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा करने के बावजूद सिर्फ 11 रनों से मैच बचा पाती। इतने रन बनाने के बावजूद मंगलवार को पंजाब किंग्स को गुजरात टाइटंस पर सिर्फ 11 रनों की जीत मिली। वैसे जीत तो जीत होती है, फिर चाहे वो एक रन की हो या फिर 11 रनों की। लेकिन फिर भी जब कोई टीम विशाल स्कोर खड़ा करती है, तो उम्मीद होती कि शायद वो मैच आराम से जीत जाएगी। लेकिन मंगलवार के इस मैच में ऐसा नहीं हो सका। (PBKS Vs GT)
PBKS Vs GT – श्रेयस की धांसू बैटिंग.. मानों मारा कम, घसीटा ज्यादा..
इस मैच में किस बैटर ने कितने रन तोड़े, किस बॉलर के धागे खोल डाले.. आगे आपको सब बताएंगे, लेकिन खड़े खड़े अपनी आंखों के सामने महज 3 रन से सेंचुरी गंवा देने वाले श्रेयस अय्यर ने इस पर क्या कहा, सबसे पहले आपको वो जानना चाहिए। पंजाब की ओर से श्रेयस तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए थे। आते ही उन्होंने जो बल्ला भांजा कि विरोधी टीम की आंखों के सामने धुंधलका छा गया। एक वक्त ऐसा आया जब बॉलर्स श्रेयस की मार से बचने के लिए व्हाइड डालने लगे थे। खैर… श्रेयस ने महज 42 गेंदों में 5 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 97 रन ठोक डाले।
PBKS Vs GT – क्रिकेट के किताबों में दर्ज होगी श्रेयस की कुर्बानी
अब उनकी सेंचुरी बिल्कुल करीब लग रही थी। सिर्फ तीन रन का फासला था। लेकिन जानते हैं क्या हुआ? श्रेयस के साथ बैटिंग कर रहे शशांक सिंह ने भी अपनी आतिशी पारी जारी रखी और 16 रनों पर 44 रन जमा कर पूरे 20 ओवर की बैटिंग खत्म कर डाली। सवाल ये है कि क्या श्रेयस ने एक बार भी शशांक से ईशारा नहीं किया होगा कि “भाई मेरी सेंचुरी बन जाने दे..” तो मैच के बाद शशांक ने खुद इसका जवाब दिया शशांक ने कहा कि श्रेयस ने उससे पहले ही कह दिया था उसे अपना नैचुरल गेम खेलते हुए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर जोर देना है ना कि उसकी सेंचुरी की फिक्र करनी है और शशांक ने वही किया। श्रेयस ने कहा था कि रन ज्यादा बनेंगे, तो मैं खुश होऊंगा।
ईशान किशन ने खेली थी श्रेयस जैसी पारी
https://newschronicles.in/ishan-kishan-5663-2/
जानते हैं श्रेयस की इस कुर्बानी का असर क्या हुआ? क्रीज पर जमे श्रेयस और शशांक सौ के फेर में नहीं पड़े और रन तेजी से बने। यही वजह रही कि टीम को 11 रनों की जीत मिली। वरना कुछ और रन अगर सेंचुरी के चक्कर में कम हो जाते, तो फिर पंजाब का इस मैच में गेम ओवर हो जाता।
ये सोशल मीडिया लिंक देखें-
https://x.com/dhoniverse_/status/
श्रेयस जब तोड़ने लगे तो रोकना मुश्किल हो गया-
https://x.com/KrishVK_18/status/
PBKS Vs GT – 245 बना कर भी पंजाब किंग्स को मिली छोटी जीत
अब आइए मैच पर एक नजर डालते हैं। पंजाब की ओर से श्रेयस के अलावा प्रियांश आर्य और शशांक ने अच्छी बैटिंग की। स्कोर को 245 तक पहुंचा दिया। दूसरी ओर गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर के सारे बैटर्स ने जबरदस्त खेल दिखाया। साई सुदर्शन ने 74, शुभमन ने 33, बटलर ने 54 और रदरफोर्ड ने 46 रन जड़े। लेकिन इतने जड़ने के बावजूद आखिर 11 रनों से पीछे रह गए। जाहिर है, मैच उतार चढ़ाव भरा रहा। लेकिन श्रेयस की सेंचुरी वाली कुर्बानी इस मैच की सबसे खास बात रही।
DC Vs LSG : गुमनाम से आशुतोष ने बदल दिया गेम.. आतिशी बैटिंग से लखनऊ के जबड़े से छीन ली जीत..