Pawan Singh Anjali Raghav controversy: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस अंजलि राघव के बीच पनपा छेड़छाड़ का विवाद अब रफा दफा हो चुका है। मामले को तूल पकड़ता देख पवन सिंह ने पहले ही अंजलि राघव से माफी मांग ली थी, बाकायदा पोस्ट लिखा था, जबकि अंजलि राघव ने वीडियो बना कर भोजपुरी इंडस्ट्री ही छोड़ देने की बात कही थी। लेकिन अब अंजलि ने भी पवन सिंह को माफ करते हुए सारा विवाद खत्म करने की बात कही है।
स्टेज पर ही अंजलि को गलत तरीके से छू रहे थे पवन
ये विवाद तब शुरू हुआ था, जब एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान दर्शकों से मुखातिब अंजलि राघव के साथ पवन सिंह स्टेज पर ही छेड़छाड़ कर रहे थे। वो बार बार गलत तरीके से अंजलि के कमर को छू रहे थे। अंजलि अनकंफर्टेबल फील कर रही थी। लेकिन पवन की हरकतें जारी थी। जिस पर लोगों ने बड़ी तीखी प्रतिक्रिया दी और तब पवन सिंह ने माफी मांगी।
पहले पवन पर बरसीं और फिर सीनियर बता कर माफ कर दिया
उधर, अंजलि ने तो एक वीडियो जारी कर इस छेड़छाड़ की घटना को बेहद अपमानजनक बताते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री से ही तौबा कर लिया था। लेकिन अब पवन की माफी के बाद अंजलि ने भी उन्हें अपना सीनियर बताते हुए उन्हें माफ कर दिया है।
