
Patna paras hospital murder: वो पहले कत्ल का ऐलान करता और फिर कत्ल करता। पटना के साथ साथ पूरे बिहार में उसकी दहशत कुछ इतनी ज्यादा थी कि वो जिस कारोबारी को एक बार रंगदारी वसूली के लिए फोन कर देता था, उसकी सांसें हलक में अटक जाती थी। लेकिन गुरुवार को इस दहशत को उसके दुश्मनों ने ठिकाने लगा दिया।
बिहार में चंदन मिश्रा के नाम का था खौफ
चंदन मिश्रा, जी हां.. यही नाम था उस गैंगस्टर का जिसका पटना के पारस अस्पताल में दिन दहाड़े गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई। चंदन को कत्ल में मामले में सजा हुई है। लेकिन वो पेरोल लेकर पारस अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचा था और यहीं उसकी हत्या कर दी गई।
फिल्मी स्टाइल में अस्पताल में मर्डर
इस शूटआउट के जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, उसने पूरे बिहार को दहला दिया है। 5 शूटर्स बिल्कुल फिल्मी अंदाज में अस्पताल में दाखिल हुए। सबके पास पिस्टल थी। सबने पिस्टल कोग की और चंदन मिश्रा पर गोलियां बरसा कर चले गए।
गैंगस्टर की हत्या का सीसीटीवी फुटेज देखें–
https://x.com/sanjayjourno/status/
शूटर्स की पहचान होने का दावा
पुलिस को अब तक कि तफ्तीश में जो बात पता चली है, उसके मुताबिक हत्या को चंदन के विरोधी गुट ने अंजाम दिया है। जो कभी उसके साथी हुआ करते थे। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा है कि शूटर्स की पहचान हो गई है और वो जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।