
Pakistan Zindabad dispute.. Scrap dealer lost his shop.
Pakistan Zindabad Row – भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुबई में हुआ। शिकस्त पाकिस्तान को मिली। हीरो कोहली बने। और इधर दुकान कबाड़ी की उजड़ गई। सोमवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के मालवन इलाके में प्रशासन ने एक कबाड़ी की दुकान को बुल्डोजर से जमींदोज़ कर दिया। प्रशासन का कहना है कि दुकान सरकारी जमीन पर नाजायज तरीके से बनी थी। लिहाजा, उस पर कार्रवाई की गई और दुकान को हटा दिया गया। लेकिन जानने वाले बता रहे हैं कि इस कार्रवाई के पीछे मालवन से हजारों मील दूर दुबई में खेले गए भारत पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी मैच का कनेक्शन है। (Pakistan Zindabad Row)
रोहित के आउट होने पर मनाया था जश्न
निगम परिषद की कार्रवाई का वीडियो देखें-
https://x.com/DesiSanatani/status/
असल में मालवन ये कबाड़ी पाकिस्तान का कुछ ज्यादा ही बड़ा फैन था। वो और उसका एक साथी रविवार को मैच के दौरान ना सिर्फ बार-बार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था, बल्कि उसने भारत के लिए भी आपत्तिजनक बातें कही थीं। खास कर जब रोहित शर्मा का विकेट गिरा था, तो इस कबाड़ी ने जज्बात में कुछ ज्यादा ही सेलिब्रेट कर लिया। उसने भारत विरोधी बातें भी कहीं। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, महाराष्ट्र की महायुति सरकार को जब इस कबाड़ी की इस करतूत के बारे में पता चला, तो उसने कड़ा फैसला लिया।
पूरी घटना पर शिव सेना नेता नीलेश राणे का पोस्ट देखें-
https://x.com/meNeeleshNRane/status/
नगर परिषद ने चंद घंटों में सब मटियामेट कर डाला
मालवन नगर परिषद ने सबसे पहले कबाड़ी की दुकान का इतिहास भूगोल खंगाल डाला। पता चला कि कबाड़ी की दुकान कब्जे वाली जगह पर बनी है। पाकिस्तान के हक में नारे लगाने और भारत विरोधी बातें करने वाले कबाड़ी के पास अपनी दुकान के वैध होने का कोई दस्तावेज नहीं था। ऐसे में बगैर देर किए प्रशासन का बुल्डोजर मौके पर पहुंच गया और देखते ही देखते बुल्डोजर ने कबाड़ की पूरी की पूरी दुकान को ही मिट्टी में मिला दिया। शिव सेना नेता निलेश राणे ने अपने एक्स हैंडल से कबाड़ी की दुकान पर हुए इस कार्रवाई की जानकारी दी है और कहा है कि ऐसे तत्वों को जिला बदर किया जाएगा। बहरहाल, फिलहाल प्रशासन ने कार्रवाई तो कर दी है, लेकिन देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ अपने इमोशन दिखाने वाले ऐसे लोगों से लोग खासे नाराज़ हैं।