
Pak Train Hijack. Symbolic Image. Courtesy- Pexels.
Pak Train Hijack – पाकिस्तान में आए दिन बम धमाके होते रहते हैं। अज्ञात बंदूकधारी लोगों को गोली मार कर चलते बनते हैं। लेकिन अब इन सबसे दो कदम आगे बढ़ कर पाकिस्तान में एक संगठन ने एक पूरी की पूरी ट्रेन हाईजैक कर ली है। मामला पाकिस्तान के क्वेटा इलाके का है, जहां बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए नाम के एक संगठन ने जाफर एक्सप्रेस को अगवा कर लिया।
खबरों के मुताबिक बीएलए ने इस सिलसिले में 30 से ज्यादा फौजियों की गोली मारकर जान ले ली है और फिर फिलहाल ट्रेन के इर्द गिर्द पाकिस्तानी आर्मी और बीएलए के बीच आमने-सामने की लड़ाई चल रही है। पाक सरकार ने दावा किया है कि उसने भी बीएलए के करीब 30 लड़ाकों को मार गिराया है। (Pak Train Hijack)
Pak Train Hijack – बीएलए ने ऐसे किया ट्रेन हाईजैक
बीएलए ने करीब सवा दो सौ मुसाफिरों को बंधक बनाने की बात कही है और धमकी दी है कि अगर पाकिस्तानी आर्मी ने अपना ऑपरेशन नहीं रोका, तो सारे का सारे बंधकों को खत्म कर देगा। जाफर एक्सप्रेस को कल तब हाईजैक किया गया, जब ये क्वेटा के पहाड़ी इलाके से गुजर रहा था। इस रूट में कई टनल हैं, जिनसे ट्रेन गुजरती है। बीएलए के लड़ाकों ने यहां घात लगा कर हमला किया।
पहले आईईडी ब्लास्ट से ट्रेन की पटरी उड़ा दी और फिर इसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों को बंधक बना लिया। कल जब जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिए जाने की खबर आई, तो पाकिस्तान सरकार ने लोगों को आजाद करवाने के लिए फौजियों और डॉक्टरों से भरी एक ट्रेन मौके पर मौके पर रवाना किया।
Pak Train Hijack – जारी है आमने-सामने की लड़ाई
फिलहाल इन पंक्तियों को लिखे जाने तक हाईजैक वाली क्राइसिस बरकरार है। पाक फौज का दावा है कि उसने डेढ़ सौ से ज्यादा बंधकों को आजाद करवा लिया है, जबकि सौ से ज्यादा लोग अब भी बीएलए के कब्जे में हैं। बीएलए ने कहा है कि अगर फौज ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे तो फिर सबकी मौत तय है।
जैसा कि नाम से ही साफ है कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान के कब्जे वाले बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजाद करवाने की जंग लड़ रही है। बीएलए समेत कई ऐसे संगठन हैं जो इसे आजादी का आंदोलन बताते हैं और कहते हैं कि पाकिस्तान ने ना सिर्फ बलूचिस्तान पर कब्जा कर रखा है,बल्कि यहां के लोगों को जुल्म ढा रहा है।
Train Stunt Video – 1:10 मिनट में मौत को छू कर लौटा लड़का, रील के चक्कर में चलती ट्रेन से लटका..