
Phillips Takes Best Catch. Courtesy - X.
Pak In Champions Trophy – क्या न्यूजीलैंड से पहला मैच हारते ही चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का उम्मीदों का दी एंड हो गया है? पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की कई खबरें फिलहाल सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक में तैर रही हैं, लेकिन हकीकत यही है कि पाकिस्तान की उम्मीद अब भी बरकरार है। ये और बात है कि उसकी इस उम्मीद के पूरा होने और न होने के बीच भारत और बांग्लादेश जैसी दो ताकतें मौजूद हैं।
बांग्लादेश तो चलिए फिर भी छोटी टीम है, जिसे पाकिस्तान शिकस्त दे सकता है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं भारत को हरा पाना पाकिस्तान के लिए अगर नामुमकिन नहीं तो मुश्किल जरूर है। ऐसे में आप ये कह सकते हैं कि पाकिस्तान की उम्मीदें कमजोर जरूर हुई हैं, मगर टूटी नहीं है। (Pak In Champions Trophy)
सबसे पहले समीकरण समझ लीजिए
असल में चैंपियंस ट्रॉफी के इस टूर्नामेंट में 8 टीमें दो ग्रुपों में बंटी हुई हैं। भारत वाले ग्रुप में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश है, जबकि दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं। जाहिर है इन दोनों ग्रुपों में जो टीमें टॉप टू में रहेंगी, वही दूसरे ग्रुप की टॉप टू टीमों से सेमीफाइनल खेलेगी। ऐसे में किसी भी टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में बने रहने की बस एक ही शर्त है, वो ये कि उसे टॉप टू में फिनिश करना होगा।
फिलहाल अगर टेक्निकली देखें तो ऐसा करना पाकिस्तान के लिए नामुमकिन नहीं है। लेकिन यही है कि अब पाकिस्तान के हौसले पस्त होंगे और भारत के सामने आते ही उसके पैर कांपने लगेंगे और उम्मीद की जा सकती है कि 23 फरवरी को ही पाकिस्तान की उम्मीदों का पूरी तरह से दी एंड हो जाएगा।
पाकिस्तान न्यूजीलैंड मैच सोशल मीडिया में हॉट टॉपिक है-
https://x.com/Sidmeeer/status/1892231841370821056
आज लगेगा पाक की उम्मीदों को असली पलीता
एक खास बात ये भी है कि गुरुवार को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है। जैसा कि हमने पहले ही कहा कि बांग्लादेश एक छोटी टीम है। इसलिए ये मान कर चलना चाहिए कि भारत बांग्लादेश को आसानी से हरा देगा। हालांकि ये भी सही है कि क्रिकेट एक अनिश्चतताओं का खेल है और मैदान में कुछ भी हो सकता है। लेकिन इसे याद रखना हमारी टीम के प्लेयर्स के लिए ज्यादा जरूरी है। हमारे लिए नहीं। हम तो फैंस हैं और फैंस हर हाल में अपनी टीम को जीतता हुए देखना चाहते हैं।
अगर गुरुवार को भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया, तो भारत की उम्मीदें थोड़ी और मजबूत हो जाएंगी और पाकिस्तान की थोड़ी और कमजोर। क्योंकि इसके बाद भारत के पास दो मैच और बचेंगे। एक पाकिस्तान के साथ और दूसरा न्यूजीलैंड के साथ। दोनों में से अगर किसी एक में भी भारत अच्छी मार्जिन से जीत हासिल कर ले, तो फिर काम हो गया समझो।