
Chinese Call Centre looted in Pak.
Pak Call Centre : सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़ कर एक दिलचस्प वीडियोज वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग कथित तौर पर एक पूरे के पूरे चाइनीज कॉल सेंटर को ही लूटते दिखाई दे रहे हैं। वो भी सबकी आंखों के सामने और दिन के उजाले में। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग पाकिस्तान और वहां की आवाम को लेकर तरह-तरह कमेंट्स कर रहे हैं। (Pak Call Centre)
Pak Call Centre – कॉल सेंटर में लूटपाट का अजीब वीडियो
महज 22 सेकंड का ये वीडियो राजा बाबू नाम के एक वेरिफाइड एकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें लोग एक कमर्शियल बिल्डिंग के हाथों से कंप्यूटर, लैपटॉप, सीपीयू, केबल और ऐसी दूसरी तमाम तरह की चीजें उठाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। हर चेहरे पर कुछ ना कुछ झटक लेने का अजीब का सुकून और मुस्कुराहट है। जबकि इस वीडियो के साथ-साथ वीडियो बनाने वाला शख्स लगातार कमेंट्री करता जा रहा है।
Pak Call Centre – लोग कंप्यूटर और दूसरी चीजें लेकर भागे
कमेंट्री करने वाला शख्स पता रहा है कि ये चाइनीज कॉल सेंटर है, वो कॉल सेंटर जो लोगों को इनवेस्टमेंट वगैरह करने के लिए कहते थे। ऐसे ही कॉल सेंटर पर आज छापा पड़ा, इसके बाद लड़कों ने भी कॉल सेंटर से सारी चीजें बटोर ली हैं। जाहिर है ये वीडियो अपने आप में पाकिस्तान के अराजक माहौल का एक बड़ा सबूत है। जहां कोई भी किसी की भी माल लूटे ले रहा है।
कॉल सेंटर में लूटपाट का वीडियो देखें-
https://x.com/GaurangBhardwa1/status/
Pak Call Centre – पाकिस्तान में कोई सुरक्षित नहीं
इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। खास कर पाकिस्तान और वहां के लोगों की जमकर खिंचाई हो रही है। कोई पूरे के पूरे मुल्क और वहां के लोगों की नीयत पर सवाल खड़े कर रहा है, तो कोई कह रहा है कि पाकिस्तान में कोई भी सुरक्षित नहीं है, चाहे वो पाकिस्तान का दोस्त चीन ही क्यों ना हो। हालांकि न्यूज क्रॉनिकल्स ने स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की पुष्टि तो नहीं की है, लेकिन वीडियो को देख कर साफ है कि मामला लूटपाट का है।