
Pahalgam Terror Attack. उफनते झेलम नदी की एक तस्वीर.
Pahalgam Terror Attack – पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत गुस्से में है। भारत ने सिंधु नदी समझौते को स्थगित कर दिया है। इसका मतलब ये हुआ कि भारत की ओर से नदियों को लेकर पाकिस्तान के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान पर भी रोक लगा दी गई है। और इन्हीं हालात के बीच झेलम नदी में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया है। जिससे पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद और आस-पास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। खबरों के मुताबिक मुजफ्फराबाद के कई रिहायशी इलाके इस पानी से प्रभावित होने लगे हैं। (Pahalgam Terror Attack)
Pahalgam Terror Attack – सोशल मीडिया पर बाढ़ जैसे हालात के की वीडियो सामने आए
इसी बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं, जिन्हें पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद का बताया जा रहा है और जहां पानी का बहाव काफी तेज दिख रहा है। हालांकि न्यूज क्रॉनिकल्स ने ऐसे किसी वायरल वीडियो की अपने तौर पर पुष्टि नहीं की है। खबरों के मुताबिक झेलम नदी में बर्फ पिघलने की वजह से पानी का बहाव तेज हुआ है और पानी अनंतनाग की तरफ से उरी और चाकोटी की तरफ बढ़ रहा है। चूंकि इस नदी का बहाव ही पाकिस्तान की तरफ है कि ऐसे में पाकिस्तान में बाढ़ जैसे हालात का पैदा होना लाजिमी है।
पाकिस्तान में बाढ़ जैसे हालात पर एबीपी न्यूज की ये खबर देखें-
https://www.abplive.com/news/india/pahalgam-
सोशल मीडिया में झेलम नदी में बढ़ते पानी से पाकिस्तान के हालत पर पोस्ट देखें-
https://x.com/TimesAlgebraIND/status/
सीमा हैदर को अलग ही चिंता हो रही है-
https://newschronicles.in/seema-haider-auto-draft/
Pahalgam Terror Attack – पाकिस्तान का पानी पूरी तरह से रोकने की है तैयारी
हालांकि सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के क्रम में भारत अभी पाकिस्तान का पानी रोकने की तैयारी कर रहा है। ताकि उसे उसके करतूतों के बदले सबक सिखाया जा सके। सिंधु जल समझौते के तहत रावी, सतलुज और ब्यास जैसी तीन नदियों के जल पर भारत का विशेषाधिकार है, जबकि सिंधु, झेलम और चिनाब के पानी का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान को दिए जाने की बात है। लेकिन अब जबकि भारत ने इस समझौते को ही स्थगित कर दिया है, तो फिर आने वाले दिनों में पाकिस्तान को कितना पानी मिलेगा और कितना नहीं ये अब भारत सरकार को ही तय करना है।
Indus Water Treaty : पाकिस्तान के चेहरे पर भारत का कूटनीति का ‘पंच’.. अब तिलमिलाएंगे असली आतंकी