
Pahalgam Attack NIA Investigation. तस्वीर सिर्फ प्रतीकात्मक उद्देश्य से. सौजन्य- पेक्सेल्स.
Pahalgam Attack NIA Investigation – जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को लोगों का धर्म पूछ-पूछ कर जान लेने वाले आतंकी हमले में एनआईए की जांच लगातार जारी है। इस सिलसिले में अब जांच एजेंसी को एक ऐसे दुकानदार का पता चला है जिसने 15 दिन पहले ही पहलगाम में बैसरन घाटी के पास अपनी दुकान खोली थी, लेकिन ठीक जिस दिन ये वारदात हुई, उसकी दुकान बंद थी और वो नदारद था। सवाल ये है कि क्या उसे पहले से कुछ पता था? (Pahalgam Attack NIA Investigation)
Pahalgam Attack NIA Investigation – एक संदिग्ध दुकानदार से पूछताछ कर रही है NIA
फिलहाल नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए ने ऐसे एक दुकानदार की पहचान की है और उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसियां से जान चाहती है कि क्या उसे पहलगाम हमले का कोई राज पहले से पता था, जिसके चलते उसने ठीक उसी दिन अपनी दुकान बंद रखी, जिस दिन ये हमला हुआ या फिर ये महज एक इत्तेफाक है?
जाहिर है अगर उस शख्स को इस हमले के बारे में पहले से कुछ पता था, इसका मतलब उसका कोई ना कोई कनेक्शन आतंकियों से जरूर है। ऐसे में उस दुकान के लिए अभी बड़ी मुश्किल खड़ी होने वाली है। लेकिन अगर वो इसे इत्तेफाक साबित करने में कामयाब हो जाता है और एजेंसियां उसे बेगुनाह समझती हैं, तो फिर उसका जांच एजेंसियों के चंगुल से छूट जाना भी तय है।
Pahalgam Attack NIA Investigation – दुकानदार के डिजिटल फुटप्रिंट की चल रही है जांच
पहलगाम में हुए इस हमले में 26 बेगुनाह लोगों की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद एनआईए इस मामले की जांच कर रही है। इस सिलसिले में अब तक कम से कम 100 लोकल लोगों से पूछताछ हो चुकी है। पुलिस फिलहाल इस संदिग्ध दुकान के मोबाइल फोन की डिटेल के साथ-साथ उसके इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है, ताकि उसके द्वारा किए जा रहे दावों की तस्दीक की जा सके।
मौका ए वारदात पर आंतकी हमले के दौरान मौजूद लोगों की एक सूची एनआईए की ओर से तैयार की गई है। जिनसे एक-एक कर पूछताछ की जा रही है। इनमें खच्चर चलाने वाले, दुकानदार, फोटोग्राफर, अलग-अलग एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े लोग शामिल हैं। इनमें से कई लोगों ने ये बताया है कि आतंकियों ने उनसे भी बात की थी, लेकिन जब उनकी बातचीत का लहजा और लिबास देखा तो उन्हें मुस्लिम समझ कर छोड़ दिया।
Pahalgam Attack NIA Investigation – NIA ने जिप लाइन ऑपरेटर को पूछताछ के बाद दी है क्लीन चिट
फिलहाल जिस दुकानदार से पूछताछ चल रही है, ठीक कुछ रोज पहले जिप लाइन के एक ऑपरेटर से भी एनआईए ने पूछताछ की थी। असल में ये ऑपरेटर एक सैलानी के बनाए गए वीडियो में शूटआउट के वक्त अल्लाह हू अकबर बोलता हुआ सुनाई दे रहा था। जिसके बाद ये शक के दायरे में आ गया था। एनआईए ने उससे पूछताछ की थी।
आप संदिग्ध दुकानदार से पूछताछ के सिलसिले में इंडियन एक्सप्रेस की खबर भी देख सकते हैं-
https://indianexpress.com/article/india/pahalgam
न्यूज क्रॉनिकल्स की ये खबर जरूर पढ़ें, जो बिल्कुल अलग हट कर है-
https://newschronicles.in/gujrat-news-today-auto-draft/
लेकिन अब पता चला है कि वो शूटआउट की वारदात देख कर घबरा गया था और तुरंत काम छोड़ कर सीधे अपने घर चला गया। घर जाने के बाद वो डरा सहमा चुपचाप बैठा रहा और शाम को उसने अपने एक दोस्त को फोन किया था। उसकी इस कहानी को एनआईए ने अपने तौर पर वैरिफाई करके फिलहाल उसे क्लीन चिट दे दी है।
Karnataka Minister On Pak : मंत्री जी का गजब बयान, मोदी-शाह मुझे बम दें तो पाकिस्तान जाकर फट जाऊं..